Trading stocks:आइए जानते हैं आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, इंट्रा डे में कहां होगी कमाई

आज के कारोबार में यह देखना होगा कि क्या बाजार अब अपने बॉटम को हासिल कर चुका है और अब यहां से नई रैली आती दिखेगा या फिर ये सिर्फ एक पुल बैक है

अपडेटेड May 18, 2022 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16350-16400 के रेंज में इमीडिएट रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ 16000 पर सपोर्ट दिख रहा है

मंगलवार को एक गैपअप ओपनिंग के के बाद बाजर में बढ़त कायम रही और कारोबार के अंत में सेंसेक्स निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। कल के कारोबार में निफ्टी 417 अंकों की बढ़त के साथ 16,259 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1344 अंक चढ़कर 54,318 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी कल 704 अंक बढ़कर 34,301 के स्तर पर बंद हुआ था। लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबित बाजार जानकारों का कहना है कि अभी भी ये साफ नहीं है कि क्या बाजार अब अपना बॉटम हासिल कर चुका है और अब यहां से नई रैली आती दिखेगा या फिर ये सिर्फ एक पुल बैक है। ये जानने के लिए आज की क्लोजिंग काफी अहम होगी। ऐसे में कल की रैली को एक पुलबैक मूव ही मानकर चलना चाहिए।

5paisa.com के रोहित जैन ने लाइव मिंट से कहा  कि पिछले 3 कारोबारी सत्रों से निफ्टी मार्च के निचले स्तर के आसपास के सपोर्ट के करीब कंसोलीडेट हो रहा था। आगे की दिशा साफ होने के लिए निफ्टी को निछले तीन दिनों में बने छोटे दायरे को तोड़कर ऊपर बढ़ना होगा। वैसे निफ्टी ने 16000 के ऊपर एक ब्रेक आउट दे दिया है और यहां से हमें अच्छी तेजी आती दिखी है। कल निफ्टी ने एक बाधा पार कर ली और हमें सभी सेक्टरों और डेरीवेटिव सेगमेंट में रैली आती दिखी। अब आज के कारोबार में यह देखना होगा कि क्या बाजार अब अपने बॉटम को हासिल कर चुका है और अब यहां से नई रैली आती दिखेगा या फिर ये सिर्फ एक पुल बैक है।

ट्रेंड में बदलाव के लिए बाजार को इस तेजी की पुष्टि हायर टॉप हायर बॉटम स्ट्रक्टर के साथ करनी होगी, जो अभी तक दिखना बाकी है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कल की तेजी को पुलबैक ही मानना चाहिए। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16350-16400 के रेंज में इमीडिएट रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ 16000 पर सपोर्ट दिख रहा है।


इंट्रा डे कमाई वाले शेयर

Anand Rathi के मेहुल कोठारी की इंट्राडे पिक्स

HCL Technologies: खरीदें -1075 -1085 रुपए, लक्ष्य -1190 रुपए, स्टॉप लॉस -1025 रुपए

TCS: खरीदें- 3445-3455 रुपए, लक्ष्य -3550 रुपए, स्टॉप लॉस - 3400 रुपए

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे पिक्स

SBI: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 510 रुपए, स्टॉप लॉस - 448 रुपए

GAIL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 180 रुपए, स्टॉप लॉस -144 रुपए

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे पिक्स

Larsen & Toubro: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1690 रुपए, स्टॉप लॉस -1560 रुपए

Jindal Steel: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -520 रुपए, स्टॉप लॉस- 465 रुपए

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।