निफ्टी, बैंक निफ्टी किन राइटर्स का पलड़ा है भारी, जानें एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय के कमाई वाले स्टॉक्स

आज बाजर में निफ्टी में 15800 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग और 15900 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Jul 06, 2022 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
Axis Securities के राजेश पालवीय ने आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनाने की सलाह दी

वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में खरीदारी का मूड कायम है। निफ्टी 15850 के करीब है। बैंक निफ्टी आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में आज पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। निफ्टी में 15800 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग हैं। वहीं 15900 पर कॉल राइटर्स हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो 34000 पर पुट राइटर्स हावी हैं।

ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स कल की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपने शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

NIFTY पर राइटर्स की रेंज


आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 15300, 15400 और 15500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 15200, 15100 और 15000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

BANK NIFTY पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 32800, 32900 और 33000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 32000, 32100 और 32200 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

Axis Securities के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

राजेश पालवीय ने बाजार पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि आज का बाजार ट्रेडर्स के लिए अच्छा बाजार है। मार्केट में दोनों तरफ की वोलैटिलिटी देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर बाजार का सेटअप देखें तो हमें आज का सेटअप पॉजिटिव ही नजर आ रहा है। निफ्टी में 15760 पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। इसमें गिरावट आने पर खरीदारी की जा सकती है। इसमें 15760 के स्टॉपलॉस के साथ 15950 के लक्ष्य के लिए पोजीशन बना सकते हैं।

दो एक्सपर्ट्स ने शेयर बाजार में 2 दिनों में कमाया करीब 5% का रिटर्न, जानें आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

इसके साथ ही आज बैंक निफ्टी में अच्छा सेट अप नजर आ रहा है। इसमें भी हमारी बाय ऑन डिक्लाइन की राय होगी। निफ्टी बैंक में 34139 के स्तर के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 33900 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाकर 34250 के लक्ष्य के लिए लॉन्ग जा सकते हैं।

Axis Securities के राजेश पालवीय के आज के कमाई वाले स्टॉक्स

Britania July Fut : खरीदें- 3770 रुपये, लक्ष्य- 3830 रुपये, स्टॉपलॉस- 3740 रुपये

Ultratech Cement July Fut : खरीदें- 5777 रुपये, लक्ष्य- 5870 रुपये, स्टॉपलॉस- 5728 रुपये

SBI Card July Fut : खरीदें- 831 रुपये, लक्ष्य- 850-855 रुपये, स्टॉपलॉस- 818 रुपये

राजेश पालवीय का सुझाया सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफा : Jubilant Food

राजेश पालवीय ने सस्ता ऑप्शन सुझाते हुए जुबिलेंट फूड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा जुबिलेंट फूड की जुलाई सीरीज की 560 के स्ट्राइक वाली कॉल 25 रुपये के आस-पास खरीदने की राय दी है। उन्होंने कहा कि इस कॉल में 21 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 38 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।