सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला होगा। इस हफ्ते 5Paisa.com के रुचित जैन, Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी और Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।
दूसरे दिन की रुचित जैन की टॉप कॉल GUJARAT FLUORO रही जिसने 3% का रिटर्न दिया
दूसरे दिन की रोहित सिंगरे की टॉप कॉल MAH LOGISTICS रही जिसने 1.5% का रिटर्न दिया
दूसरे दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 5.08% का रिटर्न दिया
दूसरे दिन की समाप्ति पर मेहुल कोठारी के सुझाये स्टॉक्स ने 4.80% का रिटर्न दिया
दूसरे दिन की समाप्ति पर रोहित सिंगरे के सुझाये स्टॉक्स ने 2.90% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
5Paisa.com के रुचित जैन का मुनाफे वाला स्टॉकः BUY Crompton Consumer
रुचित ने कहा कि इसमें 359 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 390 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी का मुनाफे वाला शेयरः BUY Blue Dart
मेहुल ने इस स्टॉक में 7960 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 7750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 8500 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे का मुनाफे वाला स्टॉकः BUY Whirlpool
रोहित ने कहा कि इस स्टॉक में 1590 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1750 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 1540 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी का मुनाफे वाला शेयरः BUY Tube Investments
मेहुल ने इस स्टॉक में 1915 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2100 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।