Credit Cards

17450–18000 के दायरे में घूमता नजर आ सकता है निफ्टी, आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है 25% तक की कमाई

आगे आनेवाले दिनों में निफ्टी में हमें 17,450–18,000 के दायरे में घूमता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 17,450 पर सपोर्ट है और यह सपोर्ट टूटता है तो यह 17,000 पर भी जा सकते है

अपडेटेड Apr 08, 2022 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
आज की 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई ।

GEPL CAPITAL, Vidnyan Sawant

पिछले 5 हफ्तों में निफ्टी में हमें 15,671 के निचले स्तरों से करीब 2,400 अंकों की रैली देखने को मिली है लेकिन 7 अप्रैल को यह 17,700 के नीचे बंद हुआ है और इसने 3 दिन पहले बने बढ़ते गैप को भर दिया। जो इस बात का संकेत है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म की अवधि में पॉजिटीव रूझान के साथ न्यूट्रल ट्रेंड बना रहेगा। पिछले कुछ हफ्तों से निफ्टी 17271 के स्तर पर स्थित 20-week SMA के ऊपर बना हुआ है जो इंडेक्स में पॉजिटीव रूझान का संकेत है।

डेली चार्ट पर निफ्टी ने कुछ दिन पहले 17,450 के स्तर पर एक कप एंड हैंडल पैटर्न बनाया । इसके साथ ही इसने लोअर टॉप और लोअर बॉटम बनाया जो इस बात का संकेत है कि आनेवाले दिनों में निफ्टी एक बार फिर ब्रेकआउट लेवल छू सकता है।


दूसरे इंडिकेटर्स पर नजर डालें तो डेली चार्ट पर RSI 55 के ऊपर बना हुआ है जो पॉजिटिव मोमेटम का संकेत है। निफ्टी के लिए 18,000 और 18,350 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। उसके बाद 18,604 और 19,100 पर बड़ा रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,450 पर पहला सपोर्ट है और 17,000 पर दूसरा सपोर्ट है। इंडेक्स इस समय साइडवेज मोड में नजर आ रहा। आगे आनेवाले दिनों में निफ्टी में हमें 17,450–18,000 के दायरे में घूमता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 17,450 पर सपोर्ट है और यह सपोर्ट टूटता है तो यह 17,000 पर भी जा सकते है।

य़ह भी पढ़े- खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन, हो सकती है तगड़ी कमाई

आज की 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Bharat Electronics: Buy | LTP: Rs 234.35 | इस स्टॉक में 215 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 293 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 25 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

Tata Consumer Products: Buy | LTP: Rs 805 | इस स्टॉक में 740 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 987 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 23 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

Tata Power: Buy | LTP: Rs 277.80 | इस स्टॉक में 250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 351 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 26 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।