Russia-Ukraine crisis in stock market: दुनिया भर के ग्लोबल बाजारों पर रूस-यूक्रेन संकट का असर देखने को मिल रहा है। रशियन प्रेसिंडेट पुतिन द्वारा यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन के एलान और इस मामले में दखल देने वाले दूसरे देशों को पुतिन की धमकी के बाद पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट लड़खड़ा गए है। दूसरे विदेशी बाजारों की तरह ही भारतीय बाजार भी 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए है।
ऐसे में एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि ग्लोबल मार्केट इस समय रसिया और यूक्रेन से जुड़े समाचारों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है चूंकि बाजार इस समय काफी ऊपर-नीचे हो रहा है इसलिए मोमेंटम ट्रेडरों के लिए डरावने सपने की तरह है। इस तरह के जियोपॉलिटिकल तनाव में कोईभी मार्केट एनालिस काम नहीं करता । ऐसे में इस ग्लोबल अनिश्चितता के दौर में हम निवेशकों को अपनी पोजिशन हल्की रखने की सलाह देते है.
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 17,000 - 16,800 अहम सपोर्ट जोन है जबकि ऊपर के लिए इसके लिए 17,200 - 17,350 - 17,500 रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो रूस और यूक्रेन के इस झगड़े के चलते ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है और यह 3 फीसदी तक टूट गया है। इस बीच क्रूड ऑल 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। ट्रेडर्स को डर है कि रूस पर अमेरिका सहित नाटो देश प्रतिबंध लगा सकते है जिससे रूस के क्रूड ऑयल एक्सपोर्ट में बांधा आ सकती है।
गौरतलब है कि ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें नवंबर से अब तक 30 फीसदी भाग चुकी है। आज के कारोबार में बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। Indraprastha Gas में 4 फीसदी में गिरावट आई है। जबकि Reliance Industries, Petronet LNG, Gujarat Gas, BPCL और GAIL India 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है।
एनएसई पर आज Indraprastha Gas, Petronet LNG, BPCL और Mahanagar Gas ने 52 वीक का नया लो छूआ है।
Kotak Securities के रविंद्र राव का कहना है कि पूर्वी यूरोप में बढ़ते तनाव के बीच क्रूड की सप्लाई को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है जिसके चलते इसके भाव में जबरदस्त तेजी आई है। उन्होंने आगे कहा कि तमाम मिलेजुले कारणों की वजह से आगे क्रूड की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।