2022 की शुरुआत तेजी के साथ करने के बाद भारत के 2 सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादक ONGC और Oil India के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से इनवेस्टर कम रूचि दिखा रहे हैं। 8 मार्च को 194.5 रुपये का हाई लगाने के बाद ONGC के शेयर अब तक 12 फीसदी टूट गए हैं जबकि 3 मार्च के 262.90 रुपये के हाल के हाई से ऑयल इंडिया के शेयर 9 फीसदी फिसल गए हैं।
हाल में इन दोनों स्टॉक में आई इस गिरावट की वजह ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट रही है। बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरु होने के शुरुआती दौर में कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर तक पहुंच गई थीं लेकिन जैसे-जैसे युद्ध के और ज्यादा विस्तार लेने की उम्मीद कम होती गई वैसे-वैस कच्चे तेल की कीमतें भी नीचे आने लगीं।
5 अप्रैल को ब्रेंट फ्यूचर 108.95 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका और दूसरे सहयोगी देशों की कोशिश की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों पर लगाम लगता नजर आया है। तमाम देशों ने अपने स्ट्रैटजिक रिजर्व से कच्चे तेल की सप्लाई शुरु की है जिसके चलते दुनिया भर में क्रूड के भाव पर लगाम लगता नजर आया है।
क्रूड के भाव में गिरावट का यह असर भारत में ONGC और Oil India जैसे तेल उत्पादक कंपनियों पर पड़ा है और क्रूड के भाव में गिरावट के साथ ही इन कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली है।
एनालिस्ट का मानना है कि इन दोनों स्टॉक्स में हाल में आया करेक्शन कुछ समय के लिए आए एक ठहराव जैसा है। ग्लोबल स्तर पर आगे कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती कायम रहने के संकेत है। इसके अलावा घरेलू बाजार में गैस की कीमतें भी मजबूत बनी रहने की संभावना है। जिसका असर इन शेयरों पर पड़ेगा और आगे हमें इन दोनों शेयरों में फिर से मजबूती आती दिखेगी।
गैस की कीमतों पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 4 अप्रैल को जारी अपने नोट में कहा है कि आगे गैस की कीमतों में 8.8 डॉलर प्रति mmBtu से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है। एनालिस्ट का यह भी कहना है कि गैस की कीमतों में प्रति mmBtu 1 डॉलर की बढ़ोतरी से ONGC के प्रति शेयर अर्निंग में 3.5 फीसदी और Oil India के प्रति शेयर अर्निंग में 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
कच्चे तेल पर एचडीएफसी की राय है कि आगे कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती देखने को मिल सकती है क्योंकि पेट्रोलियम एक्सपोर्ट करने वाले देशों के संगठन और इसके दूसरे सदस्य देश इस कमोडिटी की बढ़ती मांग की भरपाई करने में मुश्किल का सामना करेंगे। ऐसे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ONGC और Oil India इन दोनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ONGC के लिए 275 रुपये का लक्ष्य दिया है जबकि Oil India के लिए 380 रुपये का लक्ष्य दिया है।