ONGC share price : CLSA की बुलिश रिपोर्ट से ONGC में आई बहार, 4% भागा शेयर

CLSA ON ONGC : CLSA का कहना है कि ईस्टर्न ऑफशोर फील्ड से प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद है। 2025 के अंत तक घरेलू ऑयल/गैस प्रोडक्शन 10%/20% तक बढ़ना संभव है। गैस उत्पादन बढ़ने से ब्लेंडेड गैस रियलाइजेशन में सुधार देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
स्टॉक अपने अपने कंपिटीटर्स के मुकाबले डिस्काउंट पर मिल रहा है। शेयर में 6 फीसदी की आकर्षक डिविडेंड यील्ड देखने को मिली है

ONGC share price : कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी की कोशिश देखने को मिल रही है। निफ्टी 120 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 23700 के पार चला गया है। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा जोश है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। INDIA VIX भी 6.5 फीसदी से ज्यादा नीचे है। इस बीच CLSA की बुलिश रिपोर्ट से ONGC में बहार देखने को मिल रही है। यह शेयर 4 फीसदी उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। ONGC के साथ-साथ OIL में भी 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

Daily Voice: लैडरअप के राघवेंद्र नाथ को बजट में किसी बड़े नीतिगत ऐलान की उम्मीद नहीं , इक्विटी बाजार पर नहीं होगा असर

ONGC पर CLSA


CLSA का कहना है कि ईस्टर्न ऑफशोर फील्ड से प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद है। 2025 के अंत तक घरेलू ऑयल/गैस प्रोडक्शन 10%/20% तक बढ़ना संभव है। गैस उत्पादन बढ़ने से ब्लेंडेड गैस रियलाइजेशन में सुधार देखने को मिल सकता है। कंपनी को विंडफॉल टैक्स हटने का फायदा मिलेगा। क्रूड 75 डॉलर के ऊपर हुआ तो विंडफॉल टैक्स हटने का फायदा मिलेगा। स्टॉक अपने अपने कंपिटीटर्स के मुकाबले डिस्काउंट पर मिल रहा है। शेयर में 6 फीसदी की आकर्षक डिविडेंड यील्ड देखने को मिली है। CLSA ने इस स्टॉक को अपग्रेड करके हाई कन्विक्शन के साथ ऑउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। स्टॉक के लिए CLSA ने 360 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

CLSA का कहना है कि 2025 में, ONGC के शेयरों में कई वॉल्यूम और रियलाइजेशन ट्रिगर्स हैं। यहां से इस शेयर में 42 फीसदी  की तेजी देखने को मिल सकती है। 

इस महीने की शुरुआत में जेफरीज ने भी एक नोट जारी किया था जिसमें ओएनजीसी में 58 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई थी। जेफरीज ने स्टॉक को अपनी बॉय कॉल में बनाए रहा है। जेफरीज ने कहा है कि ओएनजीसी के शेयरों में हालिया करेक्शन जरूरत से ज्यादा लग रहा है। Q4FY25 और Q1FY26 में केजी बेसिन उत्पादन में अनुमानित बढ़त प्राइस एक्शन का सपोर्ट करने वाला एक और ट्रिगर है।

पिछले 12 महीनों में, निफ्टी 50 इंडेक्स में 9.8 फीसदी की बढ़त की तुलना में ओएनजीसी के शेयरों में लगभग 17 फीसदी की ग्रोथ हुई है। हालांकि,अपने 52-वीक हाई से, ओएनजीसी के शेयरों में 25 फीसदी की गिरावट आई है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।