Paytm Share Price : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का शेयर मंगलवार को अपने ऑल टाइम लो पर बंद हुआ। इनवेस्टर्स द्वारा जारी बिकवाली के चलते शेयर में मंदी का रुझान बना हुआ है।
Paytm Share Price : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का शेयर मंगलवार को अपने ऑल टाइम लो पर बंद हुआ। इनवेस्टर्स द्वारा जारी बिकवाली के चलते शेयर में मंदी का रुझान बना हुआ है।
पेमेंट प्लेटफॉर्म और फाइनेंशियल सर्विसेज एग्रीगेटर की पैरेंट कंपना शेयर 3.92 फीसदी टूटकर 543.50 रुपये पर बंद हुआ, जो उसका पिछले 52 हफ्ते का निचला स्तर है। दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 540.35 रुपये का लो और 590.45 रुपये का उच्चतम स्तर छूआ था।
इस लिहाज से पेटीएम का शेयर अपने 2,150 रुपये के इश्यू प्रिस पर इनवेस्टर्स की 75 फीसदी रकम को डुबो चुका है। कंपनी नवंबर, 2021 में स्टॉक एक्सचेंजेस में नवंबर, 2021 में लिस्ट हुई थी।
1.04 लाख करोड़ रुपये घटी मार्केट कैप
2,150 रुपये के इश्यू प्राइस पर इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,39,432.7 करोड़ रुपये होता, जो अब घटकर 35,273.23 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस तरह पिछले चार महीने में इसकी मार्केट कैप करीब 1.04 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है।
11 मार्च, 2022 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने निगरानी से जुड़ी चिंताओं के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए कस्टमर्स जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के लिए ट्रांजेक्शन प्रोसेस करती है।
मैक्वयारी ने दिया 450 रुपये का टारगेट
मैक्वयारी कैपिटल सिक्योरिटीज ने पिछले हफ्ते पेटीएम का टारगेट प्राइस घटाकर 450 रुपये कर दिया था। इससे पहले फरवरी में इसने पेटीएम के लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था और अब उसने यह टारगेट प्राइस 36 फीसदी और घटा दिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।