शुक्रवार को बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और जियोपॉलिटिकल मोर्चे पर अनिश्चितताओं के बीच बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त देखने को मिली थी। शुक्रवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें थे। बीएसई सेंसेक्स 86 अंक की बढ़त के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 16,630 के स्तर पर बंद हुआ था।
ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.90 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। साप्ताहिक आधार पर देखें तो पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,216 अंक यानी 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 385 और 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
महंगाई आंकड़ो पर रहेगी बाजार की नजर
अब बाजार की नजर सोमवार यानी आज ही आ सकने वाले महंगाई आंकड़ो पर है। Reuters की तरफ से अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक पोल के मुताबिक फरवरी महीने में रिटेल महंगाई में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म अपट्रेंड कायम है। हालांकि इसमें वॉलैटिलिटी बनी रहेगी। निफ्टी इस समय 16800-17000 के स्तर के आसपास निफ्टी अपने अहम रजिस्टेंस के तरीफ नजर आ रहा है। जिससे शॉर्ट टर्म में इसमें फिर कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। आनेवाले कारोबारी सत्रों में ऊपरी स्तरों पर दबाव की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 16450 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।
आज के इंट्राडे कॉल्स, जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल
SBI: खरीदारी करें, लक्ष्य 510 रुपये, स्टॉपलॉस 454 रुपये
Future Consumer: खरीदारी करें, लक्ष्य 8.80 रुपये, स्टॉपलॉस 4.90 रुपये
Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल्स
HPCL: खरीदारी करें, लक्ष्य 306 रुपये, स्टॉपलॉस 288 रुपये
Cipla: खरीदारी करें, लक्ष्य 1,090 रुपये, स्टॉपलॉस 1,020 रुपये
Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल
Syngene: खरीदारी करें, लक्ष्य 595-600 रुपये, स्टॉपलॉस 555 रुपये
Voltas: खरीदारी करें, लक्ष्य 1,225-1,250 रुपये, स्टॉपलॉस 1,175 रुपये