Paytm Stock Price: सोमवार की शुरुआत Paytm के शेयरों के लिए बेहद खराब रही। शुरुआती कारोबार में Paytm के शेयर 12% गिरकर 672 रुपए पर आ गए। यह Paytm के शेयरों का लाइफ टाइम लो है। इससे पहले शुक्रवार को RBI ने Paytm Payments Bank (पेटीएम पेमेंट्स बैंक) के नए कस्टमर्स जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इसी का असर आज Paytm के शेयरों पर नजर आ रहा है।
RBI ने IT (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) ऑडिट कराने का भी आदेश दिया है। रिजर्व बैंक ने कहा था कि IT ऑडिट की रिपोर्ट देखने के बाद वह Paytm Payments Bank को नए कस्टमर्स जोड़ने की अनुमति देगा।
इसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने एक ट्वीट करके कहा कि वह RBI की शर्तों को पूरा करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है। Paytm Payments Bank ने ट्वीट किया था, "डियर कस्टमर्स, हमें आपके साथ रिश्तों की वैल्यू है और हम RBI की शर्तों को पूरा करने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं। हमारे मौजूदा कस्टमर्स को बिना किसी दिक्कत के बैंकिंग सर्विसेज मिलती रहेंगी।"
Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों की लिस्टिंग 2150 रुपए पर हुई थी। लेकिन वैल्यूएशन को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है। ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी सिक्योरिटीज इंडिया ने Paytm के शेयरों का प्राइस टारगेट घटाकर 700 रुपए कर दिया है।
स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए आवेदन करने वाली है कंपनी
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि Paytm Payments Bank इस साल मई-जून तक स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए आवेदन जमा कर सकती है। Paytm Payments Bank के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा की इस कंपनी में 51% हिस्सेदारी है।
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि RBI ने कंपनी पर यह एक्शन क्यों लिया है। RBI ने अभी तक सिर्फ इतना कहा है कि कुछ खास सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।