Rakesh Jhunjhunwala: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बहुत से निवेशकों की पैनी नजर रहती है। वो जिस शेयर में निवेश करते हैं, वहीं उड़ान भरने लगता है। उनके निवेश वाला स्टॉक Nazara Technologies इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस बार यह स्टॉक निवेशकों को मालामाल करने के बजाय चूना लगा रहा है। अब तो इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म का भी भरोसा टूट गया है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर में बिकवाली की सलाह दी है।
फर्म का मानना है कि नजारा टेक्नोलॉजी को लगातार नुकसान हो रहा है, जिस वजह से इस शेयर पर बिकवाली की रेटिंग को बरकरार रखा है और बेचने की सलाह दी है।
CLSA ने NAZARA TECH पर बिकवाली की रेटिंग बनाए रखी है। फर्म का मानना है कि कंपनी के लिए बड़ा बूस्ट नजर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं कहीं से भी कोई बिजनेस ग्रोथ भी नजर नहीं आ रही है। CLSA का कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग पर बैन को तीन हाईकोर्ट ने खारिज किया है। इसलिए अगली तिमाही से फिजिकल ई-स्पोर्ट्स बिजनेस में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्र और राज्यों के रेगुलेशन के बीच भारत में रस्साकशी एक इस सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण चुनौती भी है।
आज यानी 9 मार्च 2022 को यह शेयर BSE पर 2.62 फीसदी यानी 46.75 अंक गिरकर 1,741 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं NSE पर यह 2.38 फीसदी यानी 42.50 अंक गिरकर 1,743.90 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि इस शेयर में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने खरीदारी की हुई है। राकेश झुनझुनवाला ने 32,94,310 शेयर खरीदे हुए हैं और इन शेयरों की वैल्यू 585.8 करोड़ रुपये है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)