Rakesh Jhunjhunwala portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का एक शेयर इस साल अब तक 30% तक गिर चुका है। यह शेयर है नजारा टेक (Nazara Tech) का। पिछले साल अक्टूबर 2021 में Nazara Tech ने अपना लाइफ टाइम हाई टच किया था। तब इसके शेयर 3356 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। अपने लाइफ टाइम हाई से Nazara Tech के शेयर अब तक 50% तक गिर चुके हैं। आज 4 फरवरी को इसके शेयर 1737 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। इस साल की बात करें तो 2022 में Nazara Tech के शेयर 30% तक टूट चुके हैं। Nazara Tech का कारोबार गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट में है।
Nazara Tech के कारोबार का बड़ा हिस्सा हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट से आता है। हालांकि कंपनी अब गेमिंग मार्केट में भी आक्रामक ढंग से विस्तार कर रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Nazara Tech के शेयर फिलहाल कंसॉलिडेशन के फेज में हैं और आने वाले समय में इसमें थोड़ी और गिरावट आ सकती है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि निवेशक 1500 रुपए से 1600 रुपए के रेंज में एक साल का टारगेट लेकर निवेश कर सकते हैं। एक साल के लिए Nazara Tech के शेयरों का टारगेट 2100 रुपए है।
मिंट के मुताबिक, Proficient Equities Private Limited के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया ने कहा, "Nazara Tech के शेयरों का मजबूत सपोर्ट लेवल 1527 रुपए पर नजर आ रहा है। इसका नजदीकी सपोर्ट लेवल 1685 रुपए पर है। इसलिए सपोर्ट ज़ोन के आसपास ही निवेशकों को खरीदारी करना चाहिए।"
GCL Securities के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल का कहना है कि Nazara Tech के शेयरों में 1500-1600 रुपए के बीच अच्छी खरीदारी होगी। इसलिए किसी भी निवेशक को जल्दीबाजी करने के बजाय शेयरों के इस लेवल पर आने का इंतजार करना चाहिए।
सिंघल ने राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर को 1500-1600 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि 1400 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाना ना भूले। इसका एक साल का टारगेट 2100 रुपए है।
(निवेश के सलाह मार्केट एक्सपर्ट्स के निजी हैं। मनीकंट्रोल का इससे कोई संबंध नहीं है)