Rakesh Jhunjhunwala portfolio: 310 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट देने के बाद Delta Corp के शेयरों में तेजी कायम है और पिछले 3 कारोबारी सत्रों से यह अपने नए 52 वीक हाई बना रहा है। बाजार जानकारों के मुताबिक इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न काफी बुलिश नजर आ रहा है और नियर टर्म में यह 350 रुपये पर स्थित अपनी पहली बाधा तोड़ सकता है। जानकारों का यह भी कहना है कि कंपनी Gaussian Network का पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में है। कंपनी का यह फैसला बाजार को पंसद आया है।
Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि Delta Corp निवेश के नजरिए से अच्छा नजर आ रहा है। कोविड के बाद के ओपनिंग के दौर में कंपनी में और ग्रोथ की संभावना है। यह भारत का अकेला लिस्टेड कसीनो स्टॉक है। जिसके पास ऑर्गेनाइज्ड कसीनो मार्केट की 55 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी 3 तरह के कारोबार में है। यह कसीनो ऑनलाइन गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी के कारोबार में है। कंपनी अपनी सब्सडियरी Gaussian Network के जरिए ऑनलाइन गेमिंग साइट ‘Adda52rummy.com’चलाती है। जिसपर fantasy league, poker, rummy और दूसरे रीयल मनी गेम उपलब्ध हैं।
संतोष मीणा का कहना है कि कंपनी Gaussian Network का आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने एडवाइजरों और बैंकरों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है लेकिन अगर कोविड -19 की तरफ से कोई नई परेशानी खड़ी होती है तो नियर टर्म सेटिमेंट को चोट पहुंच सकती है। इसके अलावा कंपनी के दमन कसीनो के लंबे समय से अप्रूवल मिलने का इंतजार है। अगर इस मोर्चे से कोई सकारात्मक खबर आती है तो कंपनी की कायापलट हो जाएगी।
एक दूसरे मार्केट एक्सपर्ट्स Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि डेल्टा कॉर्प के शेयर ने 310 रुपये के स्तर से ताजा ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट के बाद यह शेयर 310 -350 रुपये के नए रेंज में घूमता नजर आया है। इस समय इसका चार्ट पैटर्न काफी अच्छा नजर आ रहा है और नियर टर्म में यह 350 रुपये का स्तर तोड़ता नजर आ सकता है और फिर उसके बाद इसका अगला लक्ष्य 375 रुपये होगा। स्टॉक के चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि इसमें अगले 1 महीने में तेजी जारी रहेगी।
Delta Corp में राकेश झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग
अक्टूबर से दिसंबर 2021 के डेल्टा कॉर्प के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो इसमें राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 2 करोड़ शेयर की यानी लगभग 7.49 फीसदी है।