Rakesh Jhunjhunwala portfolio: पिछले हफ्ते 95 रुपये के आसपास एक बेस बनाने के बाद सरकारी स्वामित्व वाली स्टील एथ़ॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी SAIL के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि इस पीएसयू स्टॉक में सोमवार को100 रुपये के ऊपर बंद होने के बाद फ्रेश ब्रेकआउट दिया है।
बाजार जानकारों का कहना है कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 109- 110 रुपये पर स्थित अपनी इमीडिएट हरडल को तोड़ने के बाद और तेजी दिखा सकता है।
Anand Rathi के मेहुल कोठारी का कहना है कि मार्च 2022 के आखिरी हफ्ते के दौरान SAIL में हमें ब्रेकआउट देखने को मिला। फिर इसमें 97 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली । इसके बाद फिर इसमें हमें ब्रेकआउट आता दिखा और इस समय यह स्टॉक 100 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है। फिलहाल अभी यह स्टॉक अपने 200 DMA के नीचे नजर आ रहा है जो 109 रुपये के आसपास स्थित है। मेहुल कोठारी का कहना है कि अगर यह स्टॉक 109 रुपये का यह लेवल तोड़ता है तो फिर यह हमें 120-124 रुपये की तरफ जाता दिख सकता है।
Swastika Investmart के संतोष मीणा का भी कहना है कि इस स्टॉक में पॉजिटीव मोमेंटम बना हुआ है। इसका 200 DMA इसके लिए इमीडिएट हरडल का काम कर रहा है। एक बार यह बाधा टूट जाने पर हमें यह स्टॉक 130 रुपये तक जाता दिख सकता है । वहीं नीचे की तरफ 102.05 रुपये के पास पहला सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 97 रुपये पर बड़ा सपोर्ट है।
SAIL में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग
SAIL के अक्टूबर -दिसंबर तिमाही 2021 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 4.50 करोड़ की है जो कि इस सरकारी कंपनी के कुल जारी चुकता पूंजी का 1.09 फीसदी है।