Rakesh Jhunjhunwala का 3 रुपये का शेयर हुआ 2,500 का, कैसे 20 साल में बना सबसे बड़ा दांव?

टाइटन कंपनी के 2022 की चौथी तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, Rakesh Jhunjhunwala और उनकी पत्नी Rekha Jhunjhunwala की टाटा ग्रुप की इस कंपनी में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है

अपडेटेड Aug 15, 2022 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
राकेश झुनझुनवाला ने 2002-03 के दौरान 3 रुपये की दर से टाइटन कंपनी के 8 करोड़ शेयर खरीदे थे

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio : धैर्य रखने पर शेयरों में कितना फायदा हो सकता है, यह बात राकेश झुनझुनवाला के एक शेयर से समझी जा सकती है। इस शेयर का नाम है टाइटन (Titan Company)। देश के दिग्गज निवेशकों में शुमार रहे झुनझुनवाला ने 20 साल पहले इस शेयर में तब निवेश किया था, जब इसकी वैल्यू 3 रुपये थी और यह आज 2,500 रुपये का हो चुका है।

टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग

टाइटन कंपनी के 2022 की चौथी तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, Rakesh Jhunjhunwala और उनकी पत्नी Rekha Jhunjhunwala का टाटा ग्रुप की इस कंपनी में निवेश है। राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,53,10,395 शेयर यानी 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। इस प्रकार झुनझुनवाला दंपति के पास Titan Company की 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है।


राकेश झुनझुनवाला असल मायने में सपनों के सौदागर थे: शंकर शर्मा

2002-03 में खरीदे थे 8 करोड़ शेयर

हालांकि इक्विटीमास्टर के मुताबिक, इस भारतीय अरबपति ने 2002-03 के दौरान 3 रुपये की दर से टाइटन कंपनी के 8 करोड़ शेयर खरीदे थे। इस प्रकार, यह शेयर राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर 20 साल में 3 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये का हो चुका है और इन दो दशकों में 83,250 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है।

Rakesh Jhunjhunwala ने सिर्फ 5,000 रुपये से शेयर बाजार में की थी एंट्री, छोड़ गए अरबों रुपये की दौलत

10 साल में दिया 1,000 फीसदी रिटर्न

टाइटन कंपनी का शेयर पिछले कुछ साल में भारतीय शेयर बाजार के कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक है। टाटा ग्रुप का यह शेयर बीते एक साल में 1,835 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये का हो चुका है। इस प्रकार शेयर एक साल में 35 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। बीते पांच साल में, यह शेयर 625 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। इस प्रकार शेयर पांच साल में 300 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। बीते 10 साल में शेयर 1,000 फीसदी का रिटर्न देते हुए 225 रुपये से 2,500 रुपये तक का सफर कर चुका है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 15, 2022 9:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।