RBI Monetary Policy: ब्याज दरों से जुड़े इन 12 शेयरों पर लगाएं दांव, मिल सकता है 10-22% रिटर्न

ओबेराय रियल्टी में 820 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1,060 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 3 से 6 महीने में 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

अपडेटेड Aug 05, 2022 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 569 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 776 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 3 से 6 महीने में 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने आज रेपो रेट में 0.50 फीसदी की एक और बढ़ोतरी करते हुए इसको 5.4 फीसदी कर दिया है। आज की बढ़ोतरी के चलते आरबीआई की रेपो रेट प्री-कोविड लेवल के ऊपर चली गई है। आरबीआई का फोकस बढ़ती महंगाई को नियत्रंण लाने में है । इसको ध्यान में रखते हुए ही उसने अपने दरों में बढ़ोतरी की है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने ग्रोथ और महंगाई के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है।

नोमुरा के औरोदीप नंदी (Aurodeep Nandi) का कहना है कि आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में आज की गई 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी काफी हद तक बाजार की उम्मीद के अनुरूप ही थी। आरबीआई ने मौद्रिक नीतियों में कड़ाई बनाए रखने के संकेत दिए हैं। आरबीआई यह भी चाहता है कि देश में महंगाई दर टारगेट लिमिट में रहनी चाहिए और ग्रोथ से भी समझौता नहीं होना चाहिए।

RBI की दरों में बढ़त से बैंक स्टॉक्स को होगा फायदा, रियल एस्टेट को पड़ेगी मार : एक्सपर्ट्स


आरबीआई के आज के फैसले से इस बात के संकेत भी मिलते हैं कि आने वाले पॉलिसी मीटिंग में भी दरों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आरबीआई लगातार इस बात के संकेत दे रहा है कि ग्रोथ और महंगाई दोनों में अनिश्चितता को देखते हुए उसके पास स्थित से निपटने के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।

इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक की उपासना भरद्वाज का कहना है कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए लगता है कि दिसबंर 2022 तक आरबीआई रेपो रेट को बढ़ाकर 5.75 फीसदी तक ले जा सकता है।

बाजार की चाल पर नजर डालें तो 3 बजे के आसपास सेंसेक्स 106.95 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 58,405.75 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा था जबकि निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 17,400.10 के स्तर पर नजर आ रहा था। निफ्टी 17,450 के अपने रजिस्टेंस लेवल के आसपास दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आज निफ्टी इस लेवल के ऊपर क्लोज होता है और कल के कारोबार में मजबूती दिखाता है तो अगले कारोबारी सत्रों में निफ्टी हमें 17,800 की तरफ जाता दिख सकता है। आज बाजार को Banking and financial services, FMCG, IT, metal और pharma स्टॉक से सपोर्ट मिल रहा है।

यहां हमने आपके लिए ऐसे 12 शेयरों की सूची तैयार की है जो ब्याज दरों को लेकर काफी संवेदनशील हैं और अगले 3-6 महीनों में आपको 10-22 फीसदी का रिटर्न दे सकता हैं। यह भी बता दें कि इस रिटर्न की गणना 4 अगस्त 2022 के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर की गई है।

Religare Broking के अजित मिश्रा की टॉप पिक्स

Eicher Motors: Buy | LTP: Rs 3,145.80 | इस स्टॉक में 2,850 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक 11 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

Federal Bank: Buy | LTP: Rs 107.95 | इस स्टॉक में 98 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 126 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक 17 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

Shriram Transport Finance Corporation: Buy | LTP: Rs 1,359.90 | इस स्टॉक में 1,250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,550 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक 14 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

HDFC Securities के विनय रजानी की टॉप पिक्स

Muthoot Finance: Buy | LTP: Rs 1,101.3 | इस स्टॉक में 1,060 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,165-1,210 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक 6-10 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

Brigade Enterprises: Buy | LTP: Rs 515.35 | इस स्टॉक में 490 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 550-580 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक 7-12 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

ICICI Prudential Life Insurance: Buy | LTP: Rs 560.15 | इस स्टॉक में 530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 605-640 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक 8-14 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

Anand Rathi के जिगर एस पटेल की टॉप पिक्स

Phoenix Mills: Buy | LTP: Rs 1,281 | इस स्टॉक में 1,200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,480 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक15 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

IndusInd Bank: Sell | LTP: Rs 1,050.20 | इस स्टॉक में 1,100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक 9.5 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

Mahindra & Mahindra Financial Services: Buy | LTP: Rs 194.85 | इस स्टॉक में 180 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 220 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-6 महीनों में यह स्टॉक 13 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

LKP Securities के रूपक डे की टॉप पिक्स

AU Small Finance Bank: Buy | LTP: Rs 636.6 | एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 569 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 776 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 3 से 6 महीने में 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Tata Motors: Buy | LTP: Rs 468.9 | टाटा मोटर्स में 438 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 530 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 3 से 6 महीने में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Oberoi Realty: Buy | LTP: Rs 896.5 | ओबेराय रियल्टी में 820 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1,060 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 3 से 6 महीने में 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 05, 2022 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।