Credit Cards

RBI की दरों में बढ़त से बैंक स्टॉक्स को होगा फायदा, रियल एस्टेट को पड़ेगी मार : एक्सपर्ट्स

शेयरखान के जयदीप अरोरा का कहना है कि शुरुआती रिएक्शन के बाद बाजार हमें स्थिर होता नजर आएगा। बैंकिंग सेक्टर को लेकर हम पॉजिटिव बने हुए हैं

अपडेटेड Aug 05, 2022 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
ANAROCK Group के अनुज पुरी का कहना है कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में आज की गई 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी होम लोन को और महंगा कर देगी

मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि आरबीआई द्वारा अपनी बेंचमार्क पॉलिसी दरों को कोविड-पूर्व स्थिति में लाने से बैंक स्टॉक्स फायदे में रह सकते हैं। वहीं रियल एस्टेट शेयरों पर मार पड़ सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इकोनॉमी में रिकवरी और वित्तीय प्रदर्शन के सुधरने से बैंक स्टॉक पहले से ही तेजी में है। इस बीच रियल एस्टेट शेयरों में भी हाल में आई रिकॉर्ड बिक्री के चलते तेजी देखने को मिली है।

Axis Securitie के नवीन कुलकर्णी का कहना है कि जब से आरबीआई ने लिक्विडिटी पर नकेल कसने की कोशिश की है। तब से हमें सिस्टम में लिक्विडिटी घटती हुई दिखी है जबकि बैंकिंग सिस्टम का क्रेडिट ग्रोथ सुधरकर 40 फीसदी पर पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि क्रेडिट ग्रोथ में इस बढ़ोतरी को देखते हुए आगे हमें ब्याज दरों में इस बढ़त वाले दौर में ऐसे बैंक फायदे में नजर आएंगे जिनके लोन वितरण में फ्लोटिंग रेट वाले लोन की ज्यादा हिस्सेदारी है और जिनकी CASA आधारित डिपॉजिट फ्रेंचाइजी मजबूत है।

सप्लाई चेन की स्थिति में सुधार, घरेलू खाद्य पदार्थों के दाम और घटने की उम्मीद : शक्तिकांत दास


बता दें कि आरबीआई ने आज अपने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आरबीआई ने दरों में यह बढ़ोतरी 7 फीसदी के आसपास चल रही महंगाई को नियंत्रित करने के लिए की है। बता दें कि भारत में महंगाई दर लंबे समय में आरबीआई के टॉरलेंस लिमिट के ऊपरी छोर यानी 6 फीसदी से ऊपर चल रही है।

हालांकि आरबीआई का कहना है कि अब महंगाई का दबाव थोड़ा कम हो रहा है लेकिन जियोपॉलिटिकल तनाव ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव और ग्लोबल मंदी की संभावना बड़ी जोखिम बने हुए हैं।

शेयरखान के जयदीप अरोरा का कहना है कि शुरुआती रिएक्शन के बाद बाजार हमें स्थिर होता नजर आएगा। बैंकिंग सेक्टर को लेकर हम पॉजिटिव बने हुए हैं। भारत के मल्टीईयर अपसाइकिल पर हमारा विश्वास कायम है ऐसे में इक्विटी बाजार को लेकर हमारा नजरिया पूरी तरह पॉजिटिव है।

आज की रेट हाइक का रियल एस्टेट सेक्टर पर क्या प्रभाव पड़ सकता है इस पर Knight Frank India के शिशिर बैजल (Shishir Baijal) का कहना है कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में अब तक की गई कुल बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर बात करें तो इस बढ़ोतरी के चलते संभावित घर खरीदारों की खरीद क्षमता में करीब 11 फीसदी का संकुचन आया है। इसका मतलब यह है कि आरबीआई की तरफ से दरों में बढ़त की शुरुआत से पहले जो लोग 1 करोड़ रुपये का घर खरीद सकते थे आज वह सिर्फ 89 लाख रुपये का घर खरीदने की स्थिति में हैं। अब इस प्रभाव को कम करने की जिम्मेदारी रियल एस्टेट कंपनियों पर आती है। उम्मीद है कि रियल एस्टेट डेवलपर्स होम बायर पर आरबीआई की तरफ से पड़ने वाले इस चोट का असर कम करने के लिए कुछ कदम उठाएंगे।

इसी तरह ANAROCK Group के अनुज पुरी का कहना है कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में आज की गई 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी होम लोन को और महंगा कर देगी। उन्होंने आगे कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर पहले से ही सीमेंट, स्टील और लेबर जैसे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से जूझ रहा है। ऐसे में ब्याज दरों में बढ़ोतरी इस सेक्टर के लिए दोहरे झटके के तौर पर आई है।

गौरतलब है कि इन चिंताओं के बावजूद रियल एस्टेट सेक्टर में आज अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है । Indiabulls Real Estate, Lodha और Sobha आज के सबसे बड़े गेनरों में रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।