Credit Cards

RIL और INDUSIND BANK पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

CLSA ने RIL पर कहा है कि कंपनी के कैश फ्लो में अच्छा जम्प देखने को मिला है और इसके वर्किंग कैपिटल से भी स्टॉक को सपोर्ट मिल रहा है

अपडेटेड Aug 24, 2022 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
JEFFERIES ने INDUSIND BANK पर राय देते हुए कहा है कि कंपनी के रिटेल डिपॉजिट फ्रेंचाइज में सुधार देखने को मिला है और बड़े बैंक के मुकाबले रिटेल डिपॉजिट फंड में दरों का अंतर कम हुआ है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CLSA की RIL पर निवेश राय

CLSA ने RIL पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 3180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के कैश फ्लो में अच्छा उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही इसके वर्किंग कैपिटल से सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी के न्यू एनर्जी बिजनेस से ग्रोथ को बूस्ट भी मिलेगा। कंपनी के ROE में सुधार होगा और आगे कर्ज में कमी आएगी।


आज यानी 24 अगस्त 2022 को सुबह 10.14 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.33 प्रतिशत या 8.65 रुपये ऊपर 2655.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2856.15 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2132.30 रुपये रहा है।

JEFFERIES की INDUSIND BANK पर निवेश राय

JEFFERIES ने INDUSIND BANK पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1330 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के रिटेल डिपॉजिट फ्रेंचाइज में सुधार देखने को मिला है। बड़े बैंक के मुकाबले रिटेल डिपॉजिट फंड में दरों का अंतर घटा है।

आज यानी 24 अगस्त 2022 को सुबह 10.12 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.92 प्रतिशत या 20.160 रुपये ऊपर 1091.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1242.25 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 763.20 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।