राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) के शेयर 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले एक साल में राधिका ज्वेलटेक के शेयर की कीमत लगभग 17 रुपये से बढ़कर 196.85 रुपये हो गई है। इस अवधि में इसे 1,000 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। लेकिनआईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) को इस मल्टीबैगर स्टॉक में और तेजी नजर आती है। ब्रोकरेज रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टॉक ने 180 रुपये पर नया ब्रेकआउट दिया है। निकट अवधि में यह 230 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है ' ये अच्छे वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा है। इसके भाव में बढ़ोतरी के साथ वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिली है।'
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने अपनी रिसर्च में कहा कि ये मल्टीबैगर स्टॉक बुलिश चार्ट फॉर्मेशन को फॉलो कर रहा है। इसमें "हायर टॉप हायर बॉटम" फॉर्मेशन बन रहा है जो इसमें पॉजिटिव मोमेंटम दर्शाता है। यह बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न को फॉलो कर रहा है जिससे स्टॉक में तेजी आ सकती है।"
आईआईएफएल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट इस मल्टीबैगर स्टॉक पर तेजी की राय दी गई है। "राधिका ज्वेलटेक के शेयर का भाव 180 रुपये के मजबूत ब्रेकआउट के बाद लगभग 12 प्रतिशत की तेजी दिखाई है। यह स्टॉक इस स्तर से ऊपर भी बना हुआ है। जबकि बाजार का रुझान पिछले हफ्ते बेयरिश रहा था।"
मिंट में छपी खबर के मुताबिक राधिका ज्वेलटेक शेयर पर पोजीशन के लिए आईआईएफएल सिक्योरिटीज का कहना कि इस स्टॉक को 185 से 190 रुपये के स्तर तक किसी भी गिरावट पर खरीदें। इसमें 220 से 230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। इसमें 167 रुपये के स्तर के स्टॉप लॉस भी लगाएं। इसमें 1 से 2 महीनों के अंदर लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)