रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield) की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors)भारत की पांचवीं ऐसी ऑटो कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इस साल अब तक इस स्टॉक में 41 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले छह महीने में शेयर 58 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है। इस तेजी के दम पर ये ऑटो स्टॉक गुरुवार, 15 सितंबर को 1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप क्लब में शामिल हो गया है।
आज यानी 15 सितंबर के कारोबार में इस स्टॉक में इसकी पिछली क्लोजिंग की तुलना में 3.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आयशर मोटर्स ने आज 3659.45 रुपए का रिकॉर्ड हाई हिट किया है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और बजाज ऑटो ने यह उपलब्धि हासिल की है। आयशर मोटर्स ने अब मार्केट कैप (बाजार पूंजी) के मामले में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डिविज लैब, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंडसइंड बैंक लिमिटेड को पीछे छोड़ दिया है।
कोविड महामारी के दौरान कंपनी के प्रदर्शन पर काफी ज्यादा निगेटिव असर देखने को मिला था। वाहनों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी, सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें, कमजोर कस्टमर सेंटीमेंट और वॉल्यूम ग्रोथ की सीमित संभावनाओं जैसे चुनौतियों के चलते कंपनी के कस्टमर बेस में काफी गिरावट आई थी। वित्त वर्ष 2019-22 के बीच कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ में औसतन 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
जेएम फाइनेंशियल ने हाल ही में आयशर मोटर्स पर जारी अपने नोट मे कहा है कि कमोडिटी की कीमतों में गिरावट, एक्सपोर्ट में आई जोरदार तेजी , शहरी और ग्रामीण इलाकों में कस्टमर सेंटीमेंट में हुए सुधार और नए प्रोडक्टों की लॉन्चिंग के साथ ही इनमें से अधिकांश चुनौतियां अब खत्म होने के कगार पर हैं। कंपनी वॉल्यूम ग्रोथ पर अपना फोकस बनाए हुए है। हाल ही में हुए इन्वेस्टरों के बैठक के दौरान कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की भी संकेत दिए हैं।
मार्केट एनालिस्टों का मानना है कि Royal Enfield Hunter 350 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगस्त 2022 में फुट फॉल और एन्क्वायरी में 15-30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसमें से 50 फीसदी एन्क्वायरी नए कस्टमर की तरफ से की गई थी। डीलरों का मानना है कि आगामी सीजन के दौरान Royal Enfield की बिक्री में और तेजी देखने को मिलेगी।
एक औऱ दूसरे ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि Hunter 350 के चलते Royal Enfield के वॉल्यूम में मजबूत बढ़त देखने को मिलेगी। जेएम फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट में आयशर मोटर्स की रेटिंग को बढ़ाकर Buy कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3900 रुपए कर दिया है।
Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयशर मोटर्स को 35 Buy रेटिंग हासिल है जबकि किसी भी ब्रोकरेजहाउस ने इसको Hold रेटिंग नहीं दी है। सिर्फ 4 ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को Sell रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)