Ruchi Soya के FPO का फ्लोर प्राइस 615-650 रुपए तय, जानिए कब खुलेगा इश्यू

FPO 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च, 2022 तक इसके लिए बिडिंग की जा सकेगी। Swami Ramdev की पतंजलि (Patanjali) की इस इश्यू के जरिये मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के न्यूनतम शेयरहोल्डिंग के नियमों का पालन करने की योजना है

अपडेटेड Mar 21, 2022 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
पतंजलि की रुचि सोया का यह एफपीओ 4,300 करोड़ रुपये का है

Ruchi Soya FPO : रुचि सोया ने रविवार को अपने 4,300 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के लिए फ्लोर प्राइस का ऐलान कर दिया। यह इश्यू 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च, 2022 तक इसके लिए बिडिंग की जा सकेगी। स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की पतंजलि (Patanjali) के इस इश्यू के जरिये मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के न्यूनतम शेयरहोल्डिंग के नियमों का पालन करने की योजना है।

बिड अलॉटमेंट साइज को भी मंजूरी

आज हुई एक मीटिंग में Ruchi Soya की FPO कमेटी ने इश्यू के लिए 615 से 650 रुपये का फ्लोर प्राइस तय करने का फैसला किया। इसके अलावा कमेटी ने बिड अलॉटमेंट साइज को भी मंजूरी दे दी है। इसके लिए न्यूनतम 21 की बिड लॉट और उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में होगी।


कर्मचारियों के लिए 10 हजार शेयर रिजर्व

पतंजलि (Patanjali) के निवेश वाली कंपनी रुचि सोया FPO के तहत 4,300 करोड़ रुपये के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर ऑफर करेगी। इस इश्यू में सब्सक्रिप्शन के लिए लगभग 10,000 शेयर एलिजिबल कर्मचारियों के लिए भी आरक्षित होंगे।

FPO के जरिये कंपनी के प्रमोटर्स सेबी के दिशानिर्देशों के अनुपालन में अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे। वर्तमान में, सेबी के दिशानिर्देशों के तहत एक लिस्टेड कंपनी में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी होनी चाहिए।

Paytm का शेयर जा सकता है 450 रुपये से नीचे, ऐसे ग्लैमरस IPO से रहें दूर : राम कल्याण मेदुरी

पतंजलि की रुचि सोया में 98.9 फीसदी हिस्सेदारी

वर्तमान में, पतंजलि की रुचि सोया में 98.9 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं पब्लिक शेयरहोल्डिंग 1.1 फीसदी है। FPO के बाद, एडिबल ऑयल कंपनी में पतंजलि की हिस्सेदारी घटकर 81 फीसदी रह जाएगी, वहीं पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़कर 19 फीसदी हो जाएगी।

इससे मिली धनराशि को कंपनी कुछ उधारी को लौटाने, वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सोमवार को, FPO इश्यू से पहले रुचि सोया का शेयर सुर्खियों में रहेगा। पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी का शेयर 6.22 फीसदी गिरकर 1,004.45 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।