NUCLEUS SOFTWARE EXPORTS ने वियतनाम के PVcomBank के साथ करार किया
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) TUBE INVESTMENTS OF INDIA <GREEN>
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी IPL TECH में 65.2% हिस्सा खरीदा। सब्सिडियरी के जरिये IPL TECH को 246 करोड़ में खरीदेगी। वहीं IPL TECH ने देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च किया था
Q1 में आय 48% बढ़कर 82 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 8% बढ़कर 5 करोड़ रुपये रहा
4) NUCLEUS SOFTWARE EXPORTS <GREEN>
वियतनाम के PVcomBank के साथ कंपनी ने करार किया
5) HINDALCO <GREEN>
इजराइल की Phinergy के साथ कंपनी ने करार किया
6) VEDANTA <GREEN>
दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेज संभव है
7) SURYA ROSHNI <GREEN>
कंपनी को भारत गैस रिसोर्सेस से 91 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, कोटेड पाइप सप्लाई करने का ऑर्डर मिला
8) OMAXE <GREEN>
दिल्ली-NCR के मॉल में आने वाले लोगों की संख्या 14-20 लाख/ महीना पहुंची, कंपनी को मॉल में 40 लाख लोग हर महीने आने की उम्मीद है, वहीं दिल्ली-NCR के मॉल में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी
9) EASY TRIP PLANNERS <GREEN>
देश-विदेश में यात्रा करने वालों लोगों की संख्या बढ़ी
10) MANGALORE CHEMICALS & FERTILIZERS <RED>
कंपनी ने फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर प्लांट बंद किया, कच्चा माल नहीं मिलने से प्लांट बंद करने का फैसला किया
$106 के पार निकला कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है
2- OIL INDIA (Green)
$106 के पार निकला कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है
3-HOEC (Green)
$106 के पार निकला कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है
4- JSW STEEL (Green)
$100 के पार निकला आयरन ओर का भाव, 8 महीने का निचला स्तर छूने के बाद आयरन ओर में तेजी दिख सकती है
5-RAMA STEEL TUBE (Green)
$100 के पार निकला आयरन ओर का भाव, 8 महीने का निचला स्तर छूने के बाद आयरन ओर में तेजी दिख सकती है
6-TATA STEEL (Green)
$100 के पार निकला आयरन ओर का भाव, 8 महीने का निचला स्तर छूने के बाद आयरन ओर में तेजी दिख सकती है
7- MASTEK (Green)
कंपनी ने Metasoftech Solutions 100% हिस्सेदारी खरीदी
8-RADICO KHAITAN (Green)
ग्रेन की कीमतों में गिरावट आई है
9-UNITED SPIRITS (Green)
ग्रेन की कीमतों में गिरावट आई है
10- BLS INTL (Green)
Nomura Singapore ने 214/शेयर के भाव पर 12.50 लाख शेयर खरीदे
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )