आज भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। हैवीवेट शेयरों और सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर सेंसेक्स 760.37 अंक यानी 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 54,521.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.30 अंक यानी 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 16,278.50 के स्तर पर बंद हुआ।
कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी में एक छोटा कंसोलिडेशन देखने को मिला था। निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक इनसाइड बार पैटर्न बनाया था। नीचे की तरफ निफ्टी ने 20 DMA और आवर्ली चार्ट पर राइजिंग चैनल के निचले छोर पर सपोर्ट लिया था। इस सपोर्ट से निफ्टी में ऊपर की तरफ जोरदार उछाल देखने को मिला है।
18 जुलाई यानी आज के कारोबार में निफ्टी ने 16,275 का स्विंग हाई पार कर लिया है। इससे यह साफ है कि निफ्टी हायर साइड पर लगातार बुलबैक का सामना कर रहा है। अब आगे निफ्टी के लिए 16500-16550 का लक्ष्य नजर आ रहा है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16140-16100 पर नियर टर्म सपोर्ट नजर आ रहा है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते आज बाजार का सेटीमेंट सुधरता नजर आया और सेंसेक्स चौतरफा खरीदारी की वजह से 54000 के पार बंद हुआ। हाल में आई गिरावट ने कुछ स्टॉक्स को काफी आकर्षक बना दिया है। ऐसे में आज आईटी, मेटल और टेलिकॉम स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली।
डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया है जिससे नियर टर्म में तेजी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। ट्रेडर्स के लिए 16150-16200 मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी यह लेवल पार कर लेता है तो फिर इसमें 16400-16450 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16150 के नीचे फिसलता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)