सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

BSNL के साथ MTNL के मर्जर की सरकार की योजना है। इसके साथ ही AGR बकाया, असेट मोनेटाइजेशन पर पैनल फैसला करेगा

अपडेटेड Aug 19, 2022 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) FSN ECOMMERCE VENTURES <GREEN>

दिल्ली में पहला Lingerie और Athleisure स्टोर खोला। कंपनी ने 'Nykd by Nykaa' नाम से पहला स्टोर खोला।


2) JSW ISPAT SPECIAL PRODUCTS <GREEN>

CCI की JSW Steel, Creixent, कंपनी के मर्जर को मंजूरी

3) MTNL <GREEN>

BSNL के साथ कंपनी के मर्जर की सरकार की योजना। AGR बकाया, असेट मोनेटाइजेशन पर पैनल फैसला करेगा।

4) ITI <GREEN>

BSN, MTNL की मेगा 4G, 5G प्रोजेक्ट मॉडर्नाइजेशन की योजना है

5) IRCTC <RED>

आरक्षण काउंटरों को खत्म करने की खबर पर सफाई दी। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवने ने कहा काउंटरों को खत्म की योजना नहीं

6) CAPACITE INFRAPROJECTS <RED>

Newquest Asia Investments ने 10 लाख शेयर बेचे

7) ONGC <GREEN>

घरेलू क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में 27% कटौती हुई। विंडफॉल टैक्स 17,750 रुपये से घटकर 13,000 रुपये/टन हुआ। डीजल, ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 2 रुपये/लीटर बढ़ी

8) OIL INDIA <GREEN>

घरेलू क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में 27% कटौती हुई। विंडफॉल टैक्स 17,750 रुपये से घटकर 13,000 रुपये/टन हुआ। डीजल, ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 2 रुपये/लीटर बढ़ी

9) HOEC <GREEN>

घरेलू क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में 27% कटौती हुई। विंडफॉल टैक्स 17,750 रुपये से घटकर 13,000 रुपये/टन हुआ। डीजल, ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 2 रुपये/लीटर बढ़ी

10) GREENPANEL INDUSTRIES <GREEN>

ICRA ने लंबी अवधि की रेटिंग बढ़ाकर A+ (stable) की जबकि ICRA ने छोटी अवधि की रेटिंग बढ़ाकर A1+ किया

Windfall Tax: सरकार ने डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर बढ़ाया विंडफाल टैक्स बढ़ाया, क्रूड ऑयल पर घटाया सेस

नीरज वाजपेयी की टीम

1-VEDANTA (Green)

सरकार ने क्रूड पर सेस 17,750 रुपये/टन से घटाकर 13,000 रुपये/टन किया

2-SELAN EXP (Green)

सरकार ने क्रूड पर सेस 17,750 रुपये/टन से घटाकर 13,000 रुपये/टन किया

3- MRPL (Red)

डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 5 रुपये/लीटर से बढ़कर 7 रुपये/लीटर हुई, शेयर में गिरावट संभव है। वहीं पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी अभी भी शून्य है

4- CHENNAI PETRO (Red)

डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 5 रुपये/लीटर से बढ़कर 7 रुपये/लीटर हुई, शेयर में गिरावट संभव है। वहीं पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी अभी भी शून्य है

5- IOC (Red)

डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 5 रुपये/लीटर से बढ़कर 7 रुपये/लीटर हुई, शेयर में गिरावट संभव है। वहीं पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी अभी भी शून्य है

6- BPCL (Red)

डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 5 रुपये/लीटर से बढ़कर 7 रुपये/लीटर हुई, शेयर में गिरावट संभव है। वहीं पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी अभी भी शून्य है

7- TATA CONSUMER (Green)

कंपनी की 3 साल में फूड कारोबार में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद है। कंपना का अगले तीन साल में अच्छी ग्रोथ का अनुमान, शेयर में तेजी संभव है

8- JUBILANT FOOD (Green)

महंगाई घटने से त्योहारों में मांग बढ़ने की उम्मीद से स्टॉक में तेजी संभव है। कम महंगाई और हाई डिमांड से शेयर में तेजी संभव है

9- PIDILITE (Green)

कम महंगाई और हाई डिमांड से शेयर में तेजी संभव है

10- INDIGO PAINTS (Green)

कम महंगाई और हाई डिमांड से शेयर में तेजी संभव है

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 19, 2022 8:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।