Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 30, 2022 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
Patanjali के मैनेजमेंट की आज निवेशकों के साथ बैठक होने वाली है जिससे शेयर में तेजी संभव है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. SUN PHARMA <RED>

आज फार्मा शेयरों में दबाव में कारोबार होने की आशंका है


2. THYROCARE TECHNOLOGIES <RED>

Fundsmith Emerging Equities ने NSE पर 2.68 लाख शेयर बेचे। इसके साथ ही Fundsmith Emerging Equities ने BSE पर 3.20 लाख शेयर बेचे

3. KRISHNA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES <GREEN>

कंपनी की Kingsway Hospital 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना है

4. PROCTER & GAMBLE HEALTH <GREEN>

Q4 में मुनाफा 22% बढ़कर 41 करोड़ रुपये रहा, आय 4% बढ़कर 296 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 22% बढ़कर 59 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन 17% से बढ़कर 20% रही

5. ONGC <GREEN>

$104 के पार निकला ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी संभव है

6. OIL INDIA <GREEN>

$104 के पार निकला ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी संभव है

7. HOEC <GREEN>

शेयर इशू से फंड जुटाने पर बैठक में विचार संभव, शेयर में तेजी रह सकती है

8.TD POWER SYSTEMS <GREEN>

स्टॉक स्प्लिट पर बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेजी संभव है

9. ASIAN PAINTS <RED>

$104 के पार निकला ब्रेंट का भाव, शेयर में गिरावट की आशंका है

10. ORIENT CEMENT <RED>

Franklin Templeton MF ने 1.52 लाख शेयर बेचे। Franklin Templeton MF ने हिस्सेदारी 3.20% से घटाकर 3.12% की है

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले बीएलएस इंटरनेशनल, ICRA, ओरिएंट सीमेंट और अन्य स्टॉक्स

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1. TCS (Green)

लगातार जारी गिरावट के बाद आज शेयर में तेजी की उम्मीद है

2. Infosys (Green)

लगातार जारी गिरावट के बाद आज शेयर में तेजी की उम्मीद है

3. Astra Micro

प्रोमोटर को नॉन प्रोमोटर की कैटेगरी में क्लासिफाइ किया गया

4. Patanjali (Green)

आज मैनेजमेंट की निवेशकों के साथ बैठक, शेयर में तेजी संभव है

5. Subex (GREEN)

Jio इस साल दिवाली तक देश में 5G सेवा शुरू करेगी। Jio 5G सेवा शुरू करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में सेवाएं मिलेंगी। ये कंपनी Jio की पार्टनर है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

6. Cochin Shipyard (green)

आज भी डिफेंस शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है

7. Mahindra & Mahindra (green)

ऑटो बिक्री के आंकडों से पहले शेयर में तेजी संभव है

8. ITD CEmentation (green)

साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर का भाव, तेजी संभव है

9. Tata Communications (red)

शेयर में आज भी दबाव में कारोबार की आशंका

10.Shree Cement (red)

ऊपरी स्तरों से शेयर में दबाव की आशंका है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।