Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले बीएलएस इंटरनेशनल, ICRA, ओरिएंट सीमेंट और अन्य स्टॉक्स

Orient Cement में Franklin Templeton Mutual Fund ने 26 अगस्त को 1.52 लाख इक्विटी शेयर या 0.07% हिस्सेदारी बेची। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 3.2 प्रतिशत से घटकर 3.12% हो गई

अपडेटेड Aug 30, 2022 पर 7:38 AM
Story continues below Advertisement
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

BLS International Services

नोमुरा सिंगापुर ने 230 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 11 लाख इक्विटी शेयर खरीदे।

Thyrocare Technologies


फंडस्मिथ इमर्जिंग इक्विटीज ट्रस्ट पीएलसी (Fundsmith Emerging Equities Trust Plc) ने कंपनी में 2,68,707 इक्विटी शेयर 614.79 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर और 3.2 लाख शेयर 615.14 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे।

Ugro Capital

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 50,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर का आवंटन किया है। इसमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू 10,000 रुपये है।

ICRA

कंपनी को समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारी के रूप में वेंकटेश विश्वनाथन की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली। उनकी नियुक्ति 30 अगस्त, 2022 से प्रभावी है।

Technical View: निफ्टी में 17150 का स्तर होगा अहम, जानिये मंगलवार को बैंक निफ्टी की कैसी रहेगी चाल

Krishna Institute of Medical Sciences

कंपनी ने स्पैनव मेडिसर्च लाइफसाइंसेज, नागपुर (SPANV Medisearch Lifesciences, Nagpur) में बहुमत हिस्सेदारी (51%) हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।

Orient Cement

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) ने 26 अगस्त को सीमेंट कंपनी में 1.52 लाख इक्विटी शेयर या 0.07% हिस्सेदारी बेची। इसके साथ उसने उक्त कंपनी में हिस्सेदारी 3.2 प्रतिशत से घटाकर 3.12% कर दी।

Star Housing Finance

कोरोनेशन कैस्टल्स प्राइवेट लिमिटेड (Coronation Castles Pvt Ltd) ने 26 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 0.07% हिस्सेदारी बेच दी है। इसके साथ, इसकी हिस्सेदारी 0.13% से घटकर 0.06% हो गई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।