Nippon India ने TD POWER SYSTEMS में 1.70 लाख शेयर 587 रुपये/शेयर पर बेचे
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजारखुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1- BHEL <GREEN>
BHEL को NTPC के पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
2- MOTHERSON WIRING INDIA <GREEN>
30 सितंबर को बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर विचार होगा
3- SAMVARDHANA MOTHERSON INTERNATIONAL <GREEN>
Motherson Wiring में Samvardhana Motherson का 33.43% हिस्सा है
4- MAHINDRA CIE AUTOMOTIVE <RED>
M&M ने Mahindra CIE A में अपनी 2.17% हिस्सेदारी 285 रुपये/शेयर के भाव पर बेची
5- TD POWER SYSTEMS <RED>
Nippon India ने कंपनी में 1.70 लाख शेयर 587 रुपये/शेयर पर बेचे
6- SUPRIYA LIFESCIENCES <RED>
कंपनी के CEO पद से Shireesh Ambhaikar ने इस्तीफा दिया
7- GOCL CORPORATION <GREEN>
GOCL Corp ने हैदराबाद में 12.25 एकड़ जमीन 125.1 करोड़ रुपये में बेची
8- RAMKRISHNA FORGINGS <GREEN>
BofA Securities ने कंपनी के करीब 21 लाख शेयर 178 रुपये/शेयर पर बेचे
9- SAFARI INDUSTRIES <GREEN>
Investcorp Private Equity फंड ने कंपनी में 5 लाख शेयर 1530 रुपये के भाव पर बेचे
10- TORRENT PHARMA <RED>
Torrent Pharma ने Curatio Healthcare को 2000 करोड़ रुपये में खरीदा
UK में दिक्कतें बढ़ी, पाउंड 40 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
2- TATA MOTORS (Red)
UK में दिक्कतें बढ़ी, पाउंड 40 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
3- TATA MOTORS DVR (Red)
UK में दिक्कतें बढ़ी, पाउंड 40 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
4- HDFC BANK (Red)
MPC की बैठक आज से शुरू होगी, RBI पॉलिसी में दरें बढ़ने की आशंका है
5- AXIS BANK (Red)
MPC की बैठक आज से शुरू होगी, RBI पॉलिसी में दरें बढ़ने की आशंका है
6- ICICI BANK (Red)
MPC की बैठक आज से शुरू होगी, 0.25-0.50% दरें बढ़ने की आशंका है
7- HERO MOTO (Red)
ऊंची ब्याज दरों से त्योहारों में मांग पर असर संभव है
8- TVS MOTORS (Red)
ऊंची ब्याज दरों से त्योहारों में मांग पर असर संभव है
9- RADICO KHAITAN (GREEN) FETSIVAL DEMAND
त्योहारों में मांग बढ़ने की उम्मीद है
10- UNITED SPIRITS (GREEN) UK-INDIA FTA SOON
त्योहारों में मांग बढ़ने की उम्मीद है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )