जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) INDUS TOWERS <GREEN>
Indus Tower में Bharti Airtel 4.7% हिस्सेदारी खरीदेगी। Vodafone PLC से कुछ शर्तों के साथ करार हुआ। Vodafone Idea का बकाया चुकाने में फंड का इस्तेमाल होना चाहिए।
2) BHARTI AIRTEL <GREEN>
Indus Tower में Bharti Airtel 4.7% हिस्सेदारी खरीदेगी। Vodafone PLC से कुछ शर्तों के साथ करार हुआ। Vodafone Idea का बकाया चुकाने में फंड का इस्तेमाल होना चाहिए।
3) UPL <GREEN>
शेयर बायबैक पर बोर्ड की बैठक 2 मार्च को होगी
4) IRCON INTERNATIONAL <GREEN>
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से 1780 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
5) SJVN <GREEN>
कंपनी हिमाचल प्रदेश में 400-MW का सोलर पार्क बनाएगी
6) DREDGING CORPORATION OF INDIA <GREEN>
फिशिंग हार्बर के विकास के लिए गुजरात सरकार के साथ करार किया
7) ADVANCED ENZYMES TECHNOLOGIES <GREEN>
Nalanda India Equity Fund ने NSE पर 565,000 शेयर खरीदे। Nalanda India Equity Fund ने BSE पर 708,000 शेयर खरीदे।
8) APOLLO TYRES <RED>
रूस-यूक्रेन युद्ध गहराने के चलते शेयर में दबाव की आशंका
9) TATA MOTORS DVR <RED>
रूस-यूक्रेन युद्ध गहराने के चलते शेयर में दबाव की आशंका
10) CHEMPLAST SANMAR <GREEN>
Brickwork Ratings ने कंपनी, सब्सिडियरी की रेटिंग बढ़ाई