जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) TCS <GREEN>
Kansas Department of Labor से कंपनी को ऑर्डर मिला
2) COAL INDIA <GREEN>
रूस-यूक्रेन के कारण शेयर में खरीदारी देखने को मिल सकती है
3) ICICI BANK <RED>
ADR में गिरावट के कारण आज शेयर में दबाव दिख सकता है
4) SBI CARD <RED>
आज शेयर में बिकवाली देखने को मिल सकती है
5) BANDHAN BANK <GREEN>
कुल जमा 24% बढ़ा, CASA Ratio 43.4% पर रहा
6) TRIVENI ENGINEERING & INDUSTRIES <GREEN>
कंपनी ने UP के रामपुर जिले में 160 KLPD की डिस्टलरी शुरू की
7) FDC <GREEN>
कंपनी 12 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच शेयर बायबैक करेगी। बोर्ड ने फरवरी में 475 के भाव पर 29 लाख शेयर बायबैक को मंजूरी दी।
8) SAREGAMA <GREEN>
रिकॉर्ड डेट तय करने पर बोर्ड की बैठक आज होगी।
9) RAIN INDUSTRIES <RED>
कंपनी ने विशाखापट्टनम में कैल्सीनर प्लांट आंशिक रुप से बंद किया
10) GUJARAT PIPAVAV PORT <RED>
जनवरी मार्च में कंटेनर वॉल्यूम 16% गिरा, शेयर में दबाव संभव