सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 06, 2022 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) TCS <GREEN>

Kansas Department of Labor से कंपनी को ऑर्डर मिला


2) COAL INDIA <GREEN>

रूस-यूक्रेन के कारण शेयर में खरीदारी देखने को मिल सकती है

3) ICICI BANK <RED>

ADR में गिरावट के कारण आज शेयर में दबाव दिख सकता है

4) SBI CARD <RED>

आज शेयर में बिकवाली देखने को मिल सकती है

5) BANDHAN BANK <GREEN>

कुल जमा 24% बढ़ा, CASA Ratio 43.4% पर रहा

6) TRIVENI ENGINEERING & INDUSTRIES <GREEN>

कंपनी ने UP के रामपुर जिले में 160 KLPD की डिस्टलरी शुरू की

7) FDC <GREEN>

कंपनी 12 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच शेयर बायबैक करेगी। बोर्ड ने फरवरी में 475 के भाव पर 29 लाख शेयर बायबैक को मंजूरी दी।

8) SAREGAMA <GREEN>

रिकॉर्ड डेट तय करने पर बोर्ड की बैठक आज होगी।

9) RAIN INDUSTRIES <RED>

कंपनी ने विशाखापट्टनम में कैल्सीनर प्लांट आंशिक रुप से बंद किया

10) GUJARAT PIPAVAV PORT <RED>

जनवरी मार्च में कंटेनर वॉल्यूम 16% गिरा, शेयर में दबाव संभव

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- TATA STEEL (Green)

Q4 में स्टील उत्पादन सबसे अधिक 13% बढ़कर 1.9 करोड़ टन हुआ (YoY)

2- MARICO (Red)

Q4 में महंगाई, कमोडिटी की ऊंची कीमतों का असर मांग पर दिख सकता है

3- DABUR (Red)

Q4 में महंगाई, कमोडिटी की ऊंची कीमतों का असर डिमांड पर दिख सकता है

4- TATA CONSUMER (Green)

7 अप्रैल को लॉन्च होगा Tata Neu ऐप, शेयर में तेजी की उम्मीद

5- POONAWALLA FINCORP (Green)

Q4 में डिस्बर्समेंट 133.5% बढ़कर 3330 करोड़ रुपये हुआ (YoY)

6-TRENT (Green)

7 अप्रैल को लॉन्च होगा Tata Neu ऐप, शेयर में तेजी की उम्मीद है

7- BARBEQUE NATION (Red)

ब्लॉक डील के जरिए CX Partners कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगी। डील मार्केट भाव से 5-7% डिस्काउंट पर होने की उम्मीद है।

8- PETRONET LNG (Red)

$106 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में दबाव संभव है

9- GAIL (Red)

नैचुरल गैस की कीमतों में गिरावट से शेयर में दबाव संभव है

10- OIL (Green)

$106 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में दबाव संभव है

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।