Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17887 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17818 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18,061 फिर 18,165 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

अपडेटेड Apr 06, 2022 पर 8:09 AM
Story continues below Advertisement
5 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 375 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 105 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

5 अप्रैल यानी कल के कारोबार में बाजार 0.50 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं, इसके पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार 3 फीसदी से ज्यादा भागा था। हालांकि कल की गिरावट में भी छोटे-मझोले शेयरों की तेजी जारी रही थी और निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 1.4 फीसदी और 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। कल की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। Sensex अंक गिरकर 60,176के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 18000के अहम स्तर के नीचे चला गया। निफ्टी कल 96 अंक टूटकर 17957 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।

HDFC Securities का नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र के लॉन्ग बुल कैंडल के अतिरिक्त डेली चार्ट पर हमें निगेटिव कैंडल बनता दिखा। ये ऊपरी स्तरों से बाजार में आई हल्की मुनाफा वसूली का संकेत है। मंगलवार की इस कमजोरी ने अब तक बादार के हालिया अपट्रेंड को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है और ये अभी भी कायम है।

नागराज शेट्टी ने आगे कहा कि ऐसे लगता है कि बाजार में तेजी से बढ़त का दौर थोड़ा थम गया है और निफ्टी हल्के मुनाफा वसूली के मोड में आ गया है। हालांकि यहां से किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। हालांकि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 18,200-17,800 के रेंज में कारोबार करता दिख सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18,200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है और ये अंतत: टूटता भी नजर आएगा।


ONGC और Oil India के शेयर अपने शिखर से 9-12% तक फिसले, जानिए क्या निवेश का मौका है?

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17887 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17818 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18,061 फिर 18,165 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37749 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37431 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,573 फिर 39,078 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी में आज क्या हो रणनीत

निफ्टी में आज कमाई के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 18010-18077 पर और दूसरा रजिस्टेंस 18137-18186 पर दिख रहा है। इसका पहला बेस 17877-17831 पर और दूसरा बेस 17791-17703 पर है। अच्छे स्विंग के बाद निफ्टी शॉर्ट टर्म बेस बनाने की कोशिश में है। ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। कॉल राइटर्स 18000-100-200 के स्तरों पर हावी हैं। सोमवार को चार्ट पर बना 17791-17703 का गैप अहम है। 17791-17703 का स्तर बचा रहा तो पुल बैक संभव है।

शुरुआती सत्र के बाद नए ट्रेड के मौके देखेंगे।

निफ्टी बैंक में आज क्या हो रणनीत

निफ्टी बैंक में आज कमाई के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 38280-38440 पर और दूसरा रजिस्टेंस 38640-38780 पर दिख रहा है। इसका पहला बेस 37840-37710 पर और दूसरा बेस 37560-37430 पर है। निफ्टी बैंक रीट्रेसमेंट की कोशिश में है। गैपडाउन के बाद 37700-500 का स्तर अहम है। 37500 की पुट में 13.73 लाख का ओपन इंटरेस्ट है। 37500 अहम ऑप्शन और टेक्निकल बेस है। शुरुआती सत्र के बाद ट्रेड के मौके तलाशेंगे।

US,एशिया और SGX NIFTY पर दबाव

ग्लोबल मार्केट से खराब संकेत मिल रहे हैं। एशिया पर शुरुआती दबाव बना हुआ है। SGX NIFTY भी 120 प्वाइंट फिसला है। फेड मिनट्स रिलीज से पहले अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी है। NASDAQ 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। उधर, 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 2022 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

ब्याज दर पर फेड के बयान से बाद लुढ़का US बाजार

फेड के बयान में कहा गया है कि 40 साल की उच्चतम महंगाई पर लगाम लगाना प्राथमिकता है। तेजी से बैलेंसशीट घटाएंगे। इस बयान के बाद US बाजार लुढ़क गया। कल अमेरिकी बाजार में सबसे ज्यादा टेक शेयर पिटे। वहीं, कमोडिटी की बात करें तो कच्चे तेल और सोने की कीमतों में सुस्ती रही। US फ्यूचर्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 2022 के उच्चतम स्तर पर दिख रही है। कोल की कीमतों में 6% से ज्यादा की तेजी है।

रूस पर नए तरह के प्रतिबंध संभव

अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। EU कोल इंपोर्ट और वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगा सकता है। अमेरिका यूक्रेन को 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देगा।

Q4 में Tata Steel का प्रोडक्शन नए शिखर पर

चौथी तिमाही में Tata Steel का क्रूड स्टील प्रोडक्शन नए शिखर पर पहुंच गया है। इसमें 13 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं कंपनी की देश में डिलिवरी में भी 6% की ग्रोथ रही है।

Q4 में MARICO के रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती संभव

चौथी तिमाही में MARICO ने सतर्क अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक इस अवध में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2 से 3 फीसदी रह सकती है। डिमांड में सुस्ती रही है। कई प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने से भी मार्जिन में असर नहीं पड़ा है। कंपनी के मुनाफे में हल्की बढ़त संभव है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर इजाफा

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर 80 पैसे का इजाफा हुआ है। कीमतें पिछले 15 दिनों में 14 बार बढ़ीं हैं। CNG भी महंगी हुई है। इसके भाव में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।

FII और DII आंकड़े

5 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 375 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 105 करोड़ रुपए की खरीदारी की। FII की F&O में हुए एक्टिविटी की बात करें तो 5 अप्रैल को FII ने Index Futures में 358 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शन में इन्होंने 4578 करोड़ रुपए की खरीदारी की। Stock Futures में FII ने 1767 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

6 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 20.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19,000 पर सबसे ज्यादा 19.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18,500 की स्ट्राइक पर 14.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18,100 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18,700 पर भी 1.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17500 की स्ट्राइक पर 24.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18,000 पर सबसे ज्यादा 18.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17,000 की स्ट्राइक पर 18.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17,500 और 17,600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18,100 पर भी 1.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17,400 पर 93,400 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 19,000 और फिर 18,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Max Financial Services, Honeywell Automation, ICICI Prudential Life Insurance, GMR Infrastructure और Tech Mahindra के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

62 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 62 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें एबीबी, बिरला सॉफ्ट, एस्ट्राल, जीएनएफसी और ट्रेंट के नाम शामिल हैं।

36 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 36 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें फिन निफ्टी, जिंदल स्टील, बैंक निफ्टी, एचडीएफसी और बाटा इंडिया के नाम शामिल हैं।

31 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 31 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें एसबीआई कार्ड्स, फेडरल बैंक,एलटीटीएस, ल्यूपिन और इंफी के नाम शामिल हैं।

70 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 70 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें जेके सीमेंट, सिंजिन, एयूबैंक, ज्यूबिलैंट फूड, एक्सिस बैंक के नाम शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।