कॉपर का भाव 9 महीने के निचले स्तर पर आया HIND COPPPER शेयर में दबाव की आशंका है
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) MOTILAL OSWAL FINANCIAL SERVICES <GREEN>
कंपनी 24 जून से 7 जुलाई के बीच 14.54 लाख शेयर बायबैक करेगी
2) NAZARA TECHNOLOGIES <GREEN>
कंपनी के बोनस का एक्स-डेट 24 जून, शेयर में तेजी संभव है
3) SPANDANA SPHOORTY <GREEN>
पूर्व MD Padmaja Reddy ने कंपनी के साथ अपने विवाद सुलझाए, आपसी समझौते के आधार पर कंपनी से अलग होने पर तैयार हुए
4) GREAVES COTTON <GREEN>
कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने Ola को नोटिस भेजा, EV स्कूटर में आग लगने की घटनाओं पर Ola को नोटिस भेजा
5) ALLSEC TECHNOLOGIES <GREEN>
बोर्ड की Quess Corp के साथ मर्जर को मंजूरी
6) GLENMARK PHARMA <RED>
US FDA से कंपनी की बद्दी प्लांट को 6 आपत्तियां मिली, 13 से 22 जून तक हुई बद्दी प्लांट की जांच थी
7) BAJAJ AUTO <GREEN>
27 जून को कंपनी के बोर्ड की बैठक, शेयर में तेजी संभव है
8) BAJAJ HOLDING <GREEN>
27 जून को कंपनी के बोर्ड की बैठक, शेयर में तेजी संभव है
9 महीने के नीचे आया कॉपर का भाव, शेयर में दबाव की आशंका है
2- VEDANTA (Red)
9 महीने के नीचे आया कॉपर का भाव, शेयर में दबाव की आशंका है
3- JSW STEEL (Red)
ब्याज दरें बढ़ने से घरों की बिक्री पर दबाव, शेयर में गिरावट संभव है
4- TATA STEEL (Red)
ब्याज दरें बढ़ने से घरों की बिक्री पर दबाव, शेयर में गिरावट संभव है
5- JSPL (Red)
ब्याज दरें बढ़ने से घरों की बिक्री पर दबाव, शेयर में गिरावट संभव है
6 - TATA MOTORS (Green)
जून 13-19 के बीच चीन में कारों की रिटेल बिक्री 55% बढ़ी
7- TATA MOTORS DVR (Green)
जून 13-19 के बीच चीन में कारों की रिटेल बिक्री 55% बढ़ी
8) Hindalco (RED)
9- IOC (Green)
एशियन रिफाइनिंग मार्जिन $2/bbl बढ़कर $23/bbl हुआ
10- BPCL (Green)
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )