Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

22 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2920.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1859.07 करोड़ रुपए की खरीदारी की

अपडेटेड Jun 23, 2022 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
15600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16000 और फिर 15700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही

1 दिन की तेजी के बाद कल के कारोबार में बाजार एक बार फिर से मंदड़ियों के पकड़ में जाता दिखा। 22 जून को बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल सेंकेतों और चौतरफा बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। Sensex कल 700 अंकों से ज्यादा यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 51823 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 225.50 अंक यानी 1.44 फीसदी गिरकर 15413 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है। मंगलवार की तेजी के बाद निफ्टी में बुधवार के कमजोरी देखने को मिली। बाजार में किसी अपसाइड बाउंस को थामने के लिए विश्वास की कमी नजर आ रही है। अब अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 15,200 के अहम सपोर्ट के आसपास जाता दिख सकता है। वहीं. ऊपर की तरफ इसके लिए 15560 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15344 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15275 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15524 फिर 15634 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

BSE 500 इंडेक्स के 85% स्टॉक 200-डे एवरेज के नीचे, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या बनते हैं इनमें खरीद के मौके

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32700 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32555 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33049 फिर 33252 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 35.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 32.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 25.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

15500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 11.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16000 पर भी 9.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

15300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

15500 की स्ट्राइक पर 49.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है । इसके बाद 14000 पर सबसे ज्यादा 37.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 14500 की स्ट्राइक पर 36.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

14000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 11.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 14600 पर भी 6.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15400 पर 6.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

15600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16000 और फिर 15700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Hindustan Unilever, ICICI Lombard General Insurance, HDFC, Max Financial Services और Power Grid Corporation के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

22 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2920.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1859.07 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

23 जून को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

16 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 16 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Honeywell Automation, PVR, TCS, HPCL और Indraprastha Gas के नाम शामिल हैं।

56 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें United Breweries, Hindustan Aeronautics, Ashok Leyland, Federal Bank और Astral के नाम शामिल हैं।

122 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Sun TV Network, Hindustan Copper, Dr Reddy's Laboratories, Nifty और Chambal Fertilizers के नाम शामिल हैं।

7 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 7 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Birlasoft, Balkrishna Industries, RBL Bank, Vodafone Idea, and Crompton Greaves Consumer Electricals के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।