Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 11, 2022 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
ICICI BANK का ADR 1% से ज्यादा चढ़ा लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) TCS <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 4.5% गिरकर 9478 करोड़ रुपये हुआ


2) WIPRO <RED>

TCS ने Q1 में पेश किए कमजोर नतीजे, शेयर में दबाव संभव है, IT सेक्टर में एट्रीशन रेट बढ़कर 20% के पास पहुंची

3) AVENUE SUPERMARTS <GREEN>

Q1 में आय 93.7% बढ़कर 10,038 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 643 करोड़ रुपये

4) V-MART RETAIL <GREEN>

AVENUE SUPERMARTS ने Q1 में पेश किए अच्छे नतीजे, तेजी संभव है

5) HINDUSTAN AERONAUTICS <GREEN>

HAL और Safran के बीच हेलीकॉप्टर इंजन के लिए करार, नई ज्वाइंट वेंचर के तहत कंपनी हेलीकॉप्टर इंजन बनाएगी

6) BHARAT ELECTRONICS <GREEN>

HAL और Safran के बीच हेलीकॉप्टर इंजन के लिए करार हुआ

7) CCL PRODUCTS <GREEN>

CCL ने फ्रोजन प्लांट बेस्ड मीट प्रोडक्ट लॉन्च किया

8) KSB <GREEN>

NPCIL से कंपनी को 500 करोड़ का ऑर्डर मिला

9) M&M <RED>

डील के वैल्यूएशन के लिहाज से शेयर में सुस्ती रह सकती है

10) INTERGLOBE AVIATION <RED>

8 और 9 जुलाई को एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस टेक्नीशियन ने छुट्टी ली, दिल्ली, हैदराबाद में बड़ी संख्या में छुट्टी ली, कम वेतन के विरोध में टेक्नीशियन्स ने छुट्टी ली

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- AUROBINDO PHARMA (Red)

कंपनी ने यूजिया फार्मा स्पेशियलिटीज की बिक्री बंद की, वैल्यूएशन मिसमैच के कारण कंपनी ने बिक्री बंद की

2- HAPPIEST MIND (Red)

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में दबाव संभव, IT सेक्टर में एट्रीशन रेट बढ़कर 20% के पास पहुंची

3- BIRLASOFT (Red)

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में दबाव संभव, IT सेक्टर में एट्रीशन रेट बढ़कर 20% के पास पहुंची

4- TECH MAHINDRA (Red)

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में दबाव संभव, IT सेक्टर में एट्रीशन रेट बढ़कर 20% के पास पहुंची

5- ICICI BANK (Green)

बैंक का ADR 1% से ज्यादा चढ़ा, शेयर में तेजी संभव है

6- ABB (Green)

52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचे भाव, तेजी जारी रहने की उम्मीद है

7- ASHOK LEYLAND (Red)

दरें बढ़ने, महंगाई के कारण मांग गिरने की आशंका, दबाव संभव है

8- VEDANTA (Red)

बेस मेटल्स में गिरावट के कारण शेयर में दबाव संभव है

9- HINDALCO (Red)

बेस मेटल्स में गिरावट के कारण शेयर में दबाव संभव है

10 HERO MOTOCORP (Red)

ऑटो स्टॉक्स में दबाव देखने को मिल सकता है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।