Credit Cards

बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव, जानें निफ्टी एवं बैंक निफ्टी की रेंज और शेयरखान गौरव रत्नपारखी के दमदार पिक्स

आज वायदा बाजार में DELTA, SAIL, TATA STEEL और INTELECT में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

अपडेटेड Jun 17, 2022 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी ने आज के ट्रेड में निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर सेल ऑन राइज की रणनीति अपनाने की सलाह दी

बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव कायम है। निफ्टी 15300 के नीचे फिसल गया है। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त है। निफ्टी में कॉल राइटर्स हावी हैं। लेकिन बैंक निफ्टी में पुट राइटर्स का भरोसा लौट रहा है। इसमें 32500 पर अच्छी पुट राइटिंग दिख रही है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च हेड गौरव रत्नपारखी हैं। गौरव ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी बताया।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन फ्यूचर एक्सप्रेस में इन स्टॉक्स में दिखे FRESH SHORTS


TITAN, INDIA MART, MPHASIS और PETRONET

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन फ्यूचर एक्सप्रेस में इन स्टॉक्स में दिखी LONG UNWINDING

RBL BANK, GUJ GAS, PVR और DIVIS

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन फ्यूचर एक्सप्रेस में इन स्टॉक्स में दिखे FRESH LONG

SUN TV, JSPL, COFORGE और JSW STEEL

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन फ्यूचर एक्सप्रेस में इन स्टॉक्स में दिखी SHORT COVERING

DELTA, SAIL, TATA STEEL और INTELECT

NIFTY में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 15300, 15400 और 15500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 15200, 15100 और 15000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये

NIFTY BANK में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 32800, 32900 और 33000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 32000, 32100 और 32200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये

शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च हेड गौरव रत्नपारखी की बाजार पर राय

गौरव रत्नपारखी ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में काफी वोलाटिलिटी देखने को मिल रही है। फिलहाल आज इंडेक्स में लॉन्ग पोजीशन बनाने से दूरी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें बढ़त दिखने के बाद फिर से फिसलन देखने को मिल रही है। आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में जब भी उछाल आये उस स्तर पर इसमें बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए।

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी के आज के ट्रेडिंग आइडियाज

Siemens June Fut : खरीदें- 2360 रुपये, लक्ष्य- 2370 रुपये, स्टॉपलॉस- 2320 रुपये

Bata June Fut : बेचें- 1630 रुपये, लक्ष्य- 1550 रुपये, स्टॉपलॉस- 1665 रुपये

Pidilite June Fut : बेचें- 2009 रुपये, लक्ष्य- 1920 रुपये, स्टॉपलॉस- 2050 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शन : Reliance

गौरव रत्नपारखी ने आज सस्ता ऑप्शन बताने के लिए निफ्टी का हैवीवेट स्टॉक चुना। उन्होंने रिलायंस पर दांव लगाया है। गौरव ने कहा कि रिलायंस की इस महीने की एक्सपायरी की 2600 के स्ट्राइक वाली कॉल 59 रुपये के आस-पास खरीदना चाहिए। इसमें 120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 30 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।