इस रेस्टोरेंट कंपनी ने 7 हफ्ते में दिया 100% से ज्यादा रिटर्न, जानिए किस वजह से भाग रहा शेयर

Speciality Restaurants का शेयर अप्रैल, 2015 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने 14 जून, 2012 को 227 रुपये का अपना रिकॉर्ड हाई छूआ था

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
मुख्य रूप से भारत, कतर, यूएई और यूनाइटेड किंगडम में रेस्टोरैंट्स के ऑपरेशन से जुड़ी हुई है

Speciality Restaurants Shares : स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के शेयर सोमवार को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 13 फीसदी की उछाल से साथ 209.9 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका सात साल का उच्चतम स्तर है। शेयर अप्रैल, 2015 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने 14 जून, 2012 को 227 रुपये का अपना रिकॉर्ड हाई छूआ था।

एक महीने में 58 फीसदी की दमदार रैली

मुख्य रूप से रेस्टोरेंट आउटलेट्स और स्वीट शॉप्स के ऑपरेटिंग के बिजनेस से जुड़ी कंपनी का शेयर पिछले सात हफ्तों में लगभग 102 फीसदी मजबूत हो चुका है। शेयर 20 जून, 2022 को 104.10 रुपये के स्तर पर था। पिछले एक महीने में शेयर में 58 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सिर्फ 8 फीसदी मजबूत हुआ है।


Tata Group के इस शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में दे चुका है 123% रिटर्न

इन देशों में है बिजनेस

Speciality Restaurants मुख्य रूप से भारत, कतर, यूएई और यूनाइटेड किंगडम में रेस्टोरैंट्स के साथ कन्फेक्शनरीज के ऑपरेशन से जुड़ी हुई है।

उसके मेनलैंड चाइना, एशिया किचन बाई मेनलैंड चाइना, रियासत, बारिश, एपिसोड वन, ओह! कलकत्ता, सिगरी/ सिगरी ग्लोबल ग्रिल, हाका, फ्लेम एंड ग्रिल, कैफे मेजुना और होप्पिपोला कई तरह के व्यंजन और डाइनिंग फॉर्मेट्स की पेशकश करते हैं। स्वीट बंगाल और डैरायोले कंपनी के कन्फेक्शनरी ब्रांड हैं।

एनालिस्ट्स का मानना है कि भारत में फूड और बेवरेजेस उद्योग में खासी संभावनाएं हैं और घरेलू बाजार में ग्रोथ के तमाम अवसर मौजूद हैं।

घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने 15.03 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि बीते साल समान तिमाही में उसे 8.57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 89.97 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल समान तिमाही में 30.43 करोड़ रुपये के स्तर पर था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के प्रदर्शन पर मैनेजमेंट ने कहा कि कॉस्ट में कटौती के विशेष प्रयासों से कंपनी को फायदा मिला है, जिसके चलते कंपनी को सेविंग और हुई उसकी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हुआ है।

मौजूदा रेस्टोरेंट्स के किचन के भीतर किचन की स्थापना से उसकी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हुआ है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 08, 2022 2:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।