Tata Group के इस शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में दे चुका है 123% रिटर्न

टाटा एलेक्सी का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 9,631 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 1:56 PM
Story continues below Advertisement
टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने हाल में जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान शानदार नतीजे पेश किए हैं

Tata Elxsi Shares : टाटा एलेक्सी का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 9,631 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है। टाटा ग्रुप का शेयर बीते एक साल से शेयरहोल्डर्स को तगड़ा रिटर्न दिला रहा है। शेयर पिछले एक साल में 123 फीसदी और छह महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान शानदार नतीजे पेश किए। इस अवधि Tata Elxsi का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी की ग्रोथ के साथ 725.9 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेट प्रॉफिट 63 फीसदी बढ़कर 184.7 करोड़ रुपये हो गया।

मजबूत स्थिति में है ऑर्डर बुक


टाटा एलेक्सी ने बताया कि जून तिमाही में उसका कुल खर्च 20 फीसदी बढ़कर 508.18 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 421.88 करोड़ रुपये था।

निफ्टी में जल्द ही 18000 का लेवल मुमकिन, आईटी शेयरों में आगे होगी जोरदार कमाई : वैशाली पारेख

कंपनी के सीईओ मनोज राघवन (CEO Manoj Raghavan) ने कहा था कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चेतावनी के संकेतों के बावजूद ऑर्डर की स्थिति अच्छी बनी हुई है।

उम्मीद से बेहतर रहा मुनाफा

एनालिस्ट्स का कहना है कि मिडकैप आईटी कंपनी Tata Elxsi की रेवेन्यू ग्रोथ स्टेबल रही है, जबकि उनका मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है। यही वजह है नतीजों के ऐलान के बाद इनके शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।

टाटा ग्रुप की कंपनी दुनिया में ऑटोमोटिव, ब्रोडकास्ट, कम्युनिकेशंस और हेल्थकेयर सहित विभिन्न इंडस्ट्रीज में डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज देने वाली अग्रणी कंपनी है।

SBI का शेयर नतीजों के बाद ढाई प्रतिशत गिरा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें निकल जाएं या गिरावट पर और ऐड करें

टाटा एलेक्सी की वित्त वर्ष 23 में 3,000 से 3,500 तक फ्रेशर्स और 1,000 से 1,500 लेटर्स की नियुक्ति की योजना है। इसके विपरीत गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज ग्लोबल कंपनियों ने हायरिंग्स को टालने का ऐलान किया है।

डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 08, 2022 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।