SBI का शेयर नतीजों के बाद ढाई प्रतिशत गिरा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें निकल जाएं या गिरावट पर और ऐड करें

पहली तिमाही में SBI के NPA में 180 प्रतिशत का उछाल दिखा जबकि 22 तिमाहियों में पहली बार बैंक के DEPOSITS में भी कमी नजर आई

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
MOSL ने SBI पर कहा कि कमजोर तिमाही में भी एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाई दिया और FY22-24 तक NII औसतन 16% तक बढ़ सकती है

पहली तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India (SBI) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। बैंक को 6 हजार 68 करोड़ के साथ 6 तिमाही में सबसे कम मुनाफा हुआ। बैंक की ब्याज आय भी उम्मीद से कम देखने को मिली। वहीं इसके नए NPA में 180 परसेंट का उछाल नजर आया। वहीं 22 तिमाहियों में पहली बार बैंक के DEPOSITS में भी कमी आई।

SBI का शेयर आज दोपहर 1.12 बजे एनएसई पर 2.55 प्रतिशत गिरकर 517.50 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

SBI का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत घटकर 6,068 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 6.504 करोड़ रुपये रहा था। अबकी बार नॉन-इंटरेस्ट इनकम में आई बड़ी गिरावट की वजह से SBI के मुनाफे में कमी देखने को मिली।


बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 12.87 प्रतिशत बढ़कर 31,196 करोड़ रुपये रही जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की NII 27,638 करोड़ रुपये रही थी।

BROKERAGES ON SBI

CLSA की SBI पर राय

CLSA ने SBI पर राय देते हुए कहा कि उन्होंने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य प्राइस पर बढ़ाकर 660 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की NIM अनुमान से कम रही लेकिन आगे इसमें सुधार होने की संभावना है। उनका कहना है कि FY23-25 में इसका ROE 15.5%-16% रह सकता है।

HPCL के स्टॉक पर JEFFERIES और JP Morgan ने घटाई रेटिंग, जानिये वजह

JP MORGAN की SBI पर राय

JP MORGAN ने SBI पर राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की ग्रोथ अच्छी रही जबकि बॉन्ड्स में कमजोर कारोबार रहा। वहीं 2H23/F24 के आगे इसकी ROE रेंज नॉर्मल होने की संभावना है।

MOSL की SBI पर राय

MOSL ने SBI पर राय देते हुए कहा कि इस पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 625 रुपये निर्धारित किया है। उनका कहना है कि बैंक की कोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस ट्रैक पर है। मार्जिन में कमजोरी नजर आई लेकिन कमजोर तिमाही में भी एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया है। उनका कहना है कि FY22-24 तक NII औसतन 16% तक बढ़ सकती है।

Prabhudas Lilladher की SBI पर राय

Prabhudas Lilladher ने SBI पर राय देते हुए कहा कि कॉर्पोरेट सेक्टर में इसका आउटलुक अच्छा दिख रहा है क्योंकि बैंक द्वारा दिये जाने वाला 1.2 लाख करोड़ लोन पाइपलाइन में हैं। इसलिए ब्रोकरेज ने इस पर खरीदरी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।