वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में एचपीसीएल (HPCL) को रिकॉर्ड घाटा हुआ। मार्जिन भी अनुमान से कमजोर रहा। जबकि सालाना आधार पर कंपनी का मार्केट वॉल्यूम 24 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ा।
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में एचपीसीएल (HPCL) को रिकॉर्ड घाटा हुआ। मार्जिन भी अनुमान से कमजोर रहा। जबकि सालाना आधार पर कंपनी का मार्केट वॉल्यूम 24 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ा।
तिमाही आधार पर कंपनी का FY23 Q1 में शुद्ध घाटा 10,197 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में यानी कि FY22 Q4 में कंपनी को 1,795 रुपये का मुनाफा हुआ था।
तिमाही आधार पर कंपनी का FY23 Q1 में आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही FY22 Q4 में कंपनी की आय 97,227 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर कंपनी का FY23 Q1 में EBITDA घाटा 12,869.3 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही FY22 Q4 में कंपनी का EBITDA मुनाफा 1,752 रुपये रहा था।
BROKERAGES ON HPCL
JEFFERIES की HPCL पर राय
JEFFERIES ने HPCL पर रेटिंग को घटाया है। इन्होंने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इसके स्टॉक का टारगेट भी कम किया है। इन्होंने इसका टारगेट प्राइस घटाकार 210 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA घाटा अनुमान से बहुत अधिक रहा। कंपनी की मार्केटिंग में लॉस की वजह इसका EBITDA घाटा बढ़ा।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की नीतियों ने भी ऑइल मार्केटिंग कंपनियों को फिलहाल डीजल पर प्रति लीटर 15 रुपये का घाटा सहने को मजबूर किया है। इसको हम स्ट्रक्चरल वैल्यूशन के लिए डी रेटिंग इवेंट के रूप में देखते हैं।
JP Morgan की HPCL पर राय
JP Morgan ने HPCL पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस के रूप में 207 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि इसने पहली तिमाही के लिए ऑइल मार्केटिंग कंपनियों मे सबसे ज्यादा घाटा दर्ज किया है। इस समय क्रूड की कीमतें घटना पॉजिटिव है लेकिन नतीजे कमजोर रहने की आशंक बनी हुई है। उन्होंने कहा है कि लार्ज कैपेक्स और मुनाफा कमाने के लिए दिख रहे कमजोर माहौल के चलते कंपनी नजदीकी समय में निगेटिव FCF बनाते हुए दिख सकती है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।