Credit Cards

PAYTM के शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर क्या हो आपका निवेश नजरिया

GOLDMAN SACHS ने PAYTM पर बुलिश रवैया अपनाया हैऔर इस स्टॉक पर 1100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
PAYTM का शेयर आज सुबह 9.43 बजे एनएसई पर 5.19 प्रतिशत बढ़कर 825 रुपये पर कारोबार करता दिखा

पेटीएम (Paytm) के नतीजे मिले-जुले रहे। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर हुआ 644 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का घाट 380 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि रेवेन्यू में 89% का उछाल भी देखने को मिला। गौरतलब है कि वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) कंपनी Paytm ब्रांड नाम के तहत अपना कारोबार करती है।

आय के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय पहली तिमाही में सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 1,679.6 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आया 891 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का EBITDA बढ़कर 275 करोड़ रुपये रहा

आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में PAYTM को बाजार से सपोर्ट मिलता हुआ दिखा। आज सुबह 9.43 बजे कंपनी का स्टॉक एनएसई पर 5.19 प्रतिशत या 40.70 रुपये बढ़कर 825 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।


BROKERAGES ON Patym

GOLDMAN SACHS का PAYTM  पर निवेश नजरिया

GOLDMAN SACHS ने PAYTM पर निवेश नजरिया बताते हुए इस पर बुलिश रवैया अपनाया है। उन्होंने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके साथ ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर 1100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि ग्लोबल फिनटेक समकक्ष कंपनियों की तुलना में इसका FY22-25E के लिए रेवन्यू CAGR 37% रह सकता है।

Titan का मुनाफा 1200% बढ़ने पर जानिये अब ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर निवेश रणनीति

MACQUARIE का PAYTM पर निवेश नजरिया

MACQUARIE ने PAYTM पर निवेश नजरिया बताते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 450 रुपये प्रति शेयर का शेयर प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का घाटा अनुमान से कम रहा है। कंपनी का नेट पेमेंट मार्जिन के उम्मीद से अच्छा रहने की वजह से कंपनी का घाटा अनुमान से कम रहा है। हालांकि कंपनी के लिए प्रतिस्पर्धा और रेग्युलेशन के मोर्चे पर लंबी अवधि में चिंताएं नजर आती हैं। कंपनी की लंबी अवधि में लोन डिस्ट्रीब्यूशन गति पकड़ रही है लेकिन लेकिन लंबी अवधि की दरों और स्थिरता के बारे में चिंता भी बनी हुई हैं।

बता दें कि पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयरों में करीब 12.63 प्रतिशत की तेजी आई है। 2022 में अब तक कंपनी के शेयर में करीब 41.93 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।