टाइटन कंपनी (Titan Company) का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 1200 प्रतिशत बढ़कर 793 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 61.5 करोड़ रुपये रहा था। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 61.5 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 176 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,961 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 3,249 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 23 प्रतिशत बढ़ी है।
JP Morgan की Titan पर राय
JP Morgan ने Titan पर राय देते हुए इसकी रेटिंग को बढ़ाया है। उन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसका टारगेट भी बढ़ाया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर का टारेगट प्राइस बढ़ाकर 2800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की नतीजे मजबूत रहे हैं। ये स्टॉक इस सेक्टर में इसका पसंदीदा स्टॉक है। इन्होंने इसका FY23/24 के लिए EPSअनुमान 6 प्रतिशत बढ़ाया है।
MORGAN STANLEY की Titan पर राय
MORGAN STANLEY ने Titan पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ इन्होंने इसके लिए 2,621 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे अच्छे रहे। सभी सेगमेंट मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहने की वजह से नतीजे अनुमान से अच्छे रहे।
Credit Suisse की Titan पर राय
Credit Suisse ने Titan पर राय देते हुए इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। उन्होंने टाइटन कंपनी के शेयर लिए टारेगट प्राइस 2600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA उम्मीद से बेहतर रहा है। इसकी मार्जिन अच्छी रहने से नतीजे बेहतर रहे हैं। इन्होंने इसका FY23/24 के लिए EPS अनुमान से 7%/4% रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)