Credit Cards

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले भारती एयरटेल, एसबीआई, पेटीएम और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
Marico का Q1 का मुनाफा सालाना 3.3% बढ़कर 377 करोड़ जबकि आय 1.3% सालाना बढ़कर 2,558 करोड़ रुपये हो गई

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on August 8: आज यानी 8 अगस्त 2022 को Bharti Airtel, Adani Ports and Special Economic Zone, Power Grid Corporation of India, NALCO, Astrazeneca Pharma India, Chemcon Speciality Chemicals, City Union Bank, Delhivery, Dhanlaxmi Bank, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals, Housing & Urban Development Corporation, JK Tyre & Industries, Jaypee Infratech, Vedant Fashions, Samvardhana Motherson International, Sequent Scientific, Sun Pharma Advanced Research Company, Subex, Torrent Power and Whirlpool of India फोकस में रहेंगे क्योंकि इनके जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे।

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक का Q1 मुनाफा कम ऑपरेटिंग मुनाफे और अन्य आय के कारण सालाना 6.7% घटकर 6,068 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की एनआईआई 13% बढ़कर 31,196 करोड़ रुपये रही।


Bharat Petroleum Corporation

बीपीसीएल ने पहली तिमाही में सालाना आधार पर 6,291 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। कंपनी की आय 54% बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रुपये हो गई।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Hindustan Petroleum Corporation

सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी को 10,197 करोड़ रुपये का घाटा हुआ वहीं कंपनी की आय सालाना आधार पर 56 प्रतिशत बढ़कर 1.22 करोड़ रुपये रही।

Marico

उच्च ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस पर मैरिको Q1 का मुनाफा सालाना 3.3% बढ़कर 377 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 1.3% सालाना बढ़कर 2,558 करोड़ रुपये हो गई।

One 97 Communications

वन 97 कम्युनिकेशंस Q1 का घाटा 645.4 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से आय 88.5% बढ़कर 1,679.60 करोड़ रुपये हो गई है।

FSN E-Commerce Ventures

Nykaa का बेहतर टॉपलाइन, ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के चलते मुनाफा सालाना 42 प्रतिशत बढ़कर 5.01 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की आय 41% बढ़कर 1,148.4 करोड़ रुपये रही।

IRB Infrastructure Developers

कंपनी की उच्च ऑपरेशंस आय के चलते IRB इंफ्रास्ट्रक्चर का Q1 मुनाफा सालाना 405% बढ़कर 363 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 18.4% बढ़कर 1,924.6 करोड़ रुपये रही।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।