Bajaj Finance Shares: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) में से एक बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 7% तक टूट गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो इसने सोमवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है।
कंपनी अब पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए AUM ग्रोथ 22-23% रहने की उम्मीद कर रही है, जो पहले 24-25% बताई गई थी। कंपनी ने बताया कि उसने मॉर्टगेज (होम लोन) और SME सेगमेंट में कमजोर ग्रोथ के चलते यह कदम उठाया गया है। बजाज फाइनेंस का अनुमान है कि SME सेगमेंट में ग्रोथ 10-12% के बीच रहेगी, जबकि MSME सेगमेंट में रिकवरी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से शुरू होगी।
कंपनी ने यह भी कहा कि क्रेडिट कॉस्ट पर होने वाला खर्च इस साल के लिए 1.85% से 1.95% की ऊपरी सीमा पर रहेगा। इसी वजह से कंपनी ने अनसिक्योर्ड MSME लोन में अपने वॉल्यूम को 25% तक घटाया है।
बजाज फाइनेंस ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23.3% बढ़कर 4,948 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 10,785 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 22% ज्यादा है।
हालांकि, एसेट क्वालिटी पर थोड़ा दबाव दिखा। ग्रॉस NPA बढ़कर 1.24% पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 1.03% रहा था। वहीं नेट NPA बढ़कर 0.6% रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 0.5% था। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) स्थिर रहे।
ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय
बजाज फाइनेंस के ग्रोथ गाइडेंस के घटाने के बावजूद अधिकतर ब्रोकरेज फर्म अब भी बजाज फाइनेंस पर बुलिश हैं। CLSA ने बजाज फाइनेंस के शेयर को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग बरकरार रखते हुए इसे 1,200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। HSBC ने भी "बाय" रेटिंग बनाए रखी है, और EPS में FY26–FY28 के बीच 28% CAGR ग्रोथ का अनुमान लगाया है। HSBC ने भी 1,200 रुपये का टारगेट रखा है।
जेफरीज ने इस शेयर को "Buy" रेटिंग देते हुए 1,270 रुपये का टारगेट तय किया है, और कंपनी के मुनाफे में FY25–FY28 के बीच 23% CAGR की उम्मीद जताई है। मॉर्गन स्टैनली ने भी इस शेयर पर “ओवरवेट” की रेटिंग बनाए रखी है, लेकिन EPS अनुमान थोड़ा घटाया है और कहा है कि शेयर की कमजोरी खरीदारी का मौका हो सकती है।
हालांकि, बर्नस्टीन ने इस स्टॉक को “अंडरपरफॉर्म” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट 640 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस तिमाही में दूसरे NBFCs और बैंकों के मुकाबले बजाज फाइनेंस की एसेट क्वालिटी में गिरावट दिखी है। लगभग सभी सेगमेंट में NPA बढ़े हैं।
नतीजों के बाद मंगलवार को बजाज फाइनेंस के शेयर 6.4% गिरकर 1,015.9 रुपये पर आ गए। सोमवार को नतीजों से पहले यह स्टॉक 1,086.6 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो इसके 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,102.5 रुपये के करीब था। पिछले एक महीने में शेयर में करीब 5% की तेजी देखी गई थी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।