Top Trading Ideas: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। निफ्टी 80 पॉइंट गिरकर 25500 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी में भी 250 अंक लुढ़का है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी साथ नहीं दे रहे हैं। इधर, आज सरकारी बैंक और NBFCs में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट कमजोर हुआ साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल पर भी दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन चुनिंदा IT, FMCG और मेटल में रौनक नजर आ रहा है। वहीं आज डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स एक परसेंट मजबूत, HAL, BDL वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ।
SYNGENE- प्रकाश गाबा SYNGENE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 625 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
BHEL- मानस जयसवाल BHEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 268 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 284 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
PERSISTENT SYSTEMS- आशीष बहेती PERSISTENT SYSTEMS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5770 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 6000-6100 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
TCS (FUT) - राजेश सातपुते TCS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3100-3140 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
TVS MOTOR - प्रशांत सावंत TVS MOTOR के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3450 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3550-3575 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।