निफ्टी में जल्द ही 18000 का लेवल मुमकिन, आईटी शेयरों में आगे होगी जोरदार कमाई : वैशाली पारेख

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने अपना 29360 पर स्थित 200 -DMA पार कर लिया है। अब अगर निफ्टी को 17800 का लेवल छुना है तो मिडकैप शेयरों में तेजी की जरूरत होगी

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement
नियर टर्म में निफ्टी हमें 16800-17800 के दायरे में घूमता नजर आएगा और इस दौरान हमें मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी

प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख 26000 के स्तर से ही आईटी इंडेक्स को लेकर काफी बुलिश है। उनका कहना है कि वह आगे भी इस सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रह सकती हैं। प्रभुदास लीलाधर की टेक्निकल रिचर्स डेस्क की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख का कहना है कि आईटी सेक्टर में भारी संभावनाएं हैं। आईटी इंडेक्स में 39400 के शिखर से भारी गिरावट देखने को मिली है और अभी इसने अपने निचले स्तरों से सिर्फ 25 फीसदी की भरपाई की है।

बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 1.5 महीनों में निफ्टी 14 फीसदी की छलांग मारते हुए 15200 से 17400 के लेवल पर आ गया है। अब अगर आगे बाजार को आईटी, ऑटो, एफएमसीजी हैवी वेट, एनर्जी और खासकर RIL जैसे हैवी वेट्स का सपोर्ट मिलता है तो निफ्टी हमें जल्द ही 18000 का लेवल छूता नजर आएगा।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने नीचे से काफी अच्छा उछाल दिखाया है। अब इसके लिए 17800 पर इमीडिएट शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस नजर आ रहा है। नियर टर्म में निफ्टी हमें 16800-17800 के दायरे में घूमता नजर आएगा और इस दौरान हमें मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।


निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने अपना 29360 पर स्थित 200 -DMA पार कर लिया है। अब अगर निफ्टी को 17800 का लेवल छुना है तो मिडकैप शेयरों में तेजी की जरूरत होगी। वैशाली पारेख का मानना है कि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स हमें जल्द ही 32000 का लेवल छूता नजर आ सकता है।

बैंक शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी 35000-41000 की रेंज में मजबूती का ट्रेंड बनाता नजर आ रहा है। निफ्टी को मजबूती दिखाने के लिए 39300 का स्तर पार करके टिकना होगा। वर्तमान में 38000 के लिए इसके पास रजिस्टेंस है। ऊपर की यात्रा तय करने के लिए बैंक निफ्टी को 38000 की बाधा तोड़नी होगी। यह बाधा टूटने के बाद हमें 39300 का पहला लेवल देखने को मिल सकता है जबकि अगला लेवल 40000 का होगा।

इसे भी पढ़ें : RIL का ग्रीन एनर्जी बिजनेस 5-7 साल में कंपनी के दूसरे कारोबारों को छोड़ सकता है पीछे: मुकेश अंबानी

ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में अब तक काफी तेजी आ चुकी है और इसमें अभी और तेजी की संभावनाएं बनी हुई है। Adani Total Gas से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए वैशाली पारेख का कहना है कि पिछले कुछ समय से Adani Total Gas ओवरबॉट जोन में नजर आ रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ कारोबार करने की सलाह होगी या फिर इस स्टॉक में थोड़ी मुनाफावसूली भी की जा सकती है। वीकली चार्ट पर इस स्टॉक ने 3130 रुपये के ऊपर एक चैनल पैटर्न ब्रेकआउट का संकेत दिया है जो इसमें आगे 20-25 फीसदी और तेजी आने का संकेत देता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 08, 2022 11:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।