Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। लेकिन सबसे पहले डालते है एक नजर कि आज किन कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे।
नॉर्थ अमेरिका में क्लास-8 ट्रक की बिक्री घटी है। महीने दर महीने आधार पर बिक्री 15% घटकर 13,300 यूनिट रही है। सालाना आधार पर क्लास-8 ट्रक बिक्री 43.6% गिरी है। क्लास-8 ट्रक बिक्री 6 महीने के निचले स्तर पर रहा है। मई में आमतौर पर ऑर्डर में कमी दिखती है। OEM से अब तक फारवर्ड Year Build Schedules नहीं खोला। सप्लाई की दिक्कतों से नए ऑर्डर पर असर संभव है।
Deepak Nitrite के वडोदरा प्लांट में बड़ा धमाका हुआ है। धमाके के बाद आग लगने से 7 कर्मचारी घायल है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। प्लांट में लगी आग पर काबू पाया गया है।
महीने दर महीने आधार पर मई में क्लाइंट बेस 4.7% बढ़कर 1.1 करोड़ रहा है जबकि सालाना आधार पर मई में क्लाइंट बेस 108.7% बढ़कर 1.1 करोड़ रहा है। एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक 9.8% बढ़कर 1,884 करोड़ रहा है।
सरकार ने ग्राहकों के सर्विस चार्ज नहीं लेने की सलाह दी है । रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ बैठक में बाद दी सलाह दी है। जल्द ही सरकार लीगल फ्रेमवर्क ला सकती है।
Jio-BP, Castrol और MG Motor मिलकर EV इंफ्रा डेवलप करेंगे। 4-व्हीलर EV चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे।
NHAI से कंपनी को 1,577 करोड़ रुपये का रोड प्रोजेक्ट मिला है।
Gee Pee Aerospace & Defence को 8.8 करोड़ रुपये में खरीदेगी। CNC मशीन कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में कंपनी है। एविएशन, स्पेस, डिफेंस के लिए कंपोनेंट बनाती है । BEL के लिए कंपनी फ्लैट बेड्स बनाती है। कंपनी आकाश मिसाइल के लिए एयर फ्रेम करती है । तेजस एयरक्राफ्ट के लिए माउंटिंग ब्रैकेट्स बनाती है। माउंटिंग ब्रैकेट्स का इस्तेमाल हवा में इंधन भरने के लिए होता है। BEL, TATA Advanced Systems और HAL के लिए प्रोडक्ट बनाती है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।