Nelco share price : टाटा ग्रुप की कंपनी NELCO सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने दूरसंचार विभाग में इसके लिए आवेदन भी दिया है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Nelco सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी। इसके लिए कंपनी ने GMPCS में VNO ( वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर लाइसेंस ) लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। बता दें कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने लिए GMPCS लाइसेंस जरूरी होता है।
सूत्रों के मुताबिक कंपनी को इसके लिए अगले महीने लाइसेंस मिल सकता है। अभी भारत में ये सेवाएं देने के लिए 3 कंपनियों STARLINK, ONEWEB और RELIANCE JIO के पास ये लाइसेंस है। कंपनी ने ONEWEB के साथ सेवाएं देने के लिए करार किया है। Nelco टाटा ग्रुप की कंपनी है।
टेलीकॉम स्टॉक NELCO की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 65.35 रुपए यानी 7.71 फीसदी की तेजी के साथ 914 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक में 65.95 रुपए यानी 7.78 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। आज की इसका दिन का हाई 930 रुपए और दिन का लो 844 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,502.75 रुपए और 52 वीक लो 706.95 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,378,159 शेयर के आसपास है।
पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 11.78 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 8.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 3 महीने में ये शेयर 16.87 फीसदी टूटा है। वहीं, जनवरी से अब तक इस शेयर में 27.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। 1 साल में इस स्टॉक में करीब 17 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, 3 साल में इसने 0.25 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।