Credit Cards

GST कटौती का स्टील सेक्टर पर होगा इनडायरेक्ट असर, सेफगार्ड ड्यूटी से हुआ फायदा : T. V. नरेंद्रन

Tata Steel share price : बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन इस तेजी में भी मेटल शेयरों में सुस्ती देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स हल्के दबाव में नजर आ रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9,902.05 के स्तर पर नजर आ रहा है

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
Tata Steel का शेयर 0.08 रुपए यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 171.32 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 172 रुपए है

Tata Steel share : टाटा स्टील के MD टी वी नरेंद्रन ने कहा है की GST कटौती का स्टील सेक्टर पर इनडायरेक्ट असर आएगा।साथ ही उन्होंने कहा की स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी से घरेलू कंपनियों को काफी सपोर्ट मिला है। टी वी नरेंद्रन ने आगे कहा कि GST में कटौती से ऑटो और कंस्ट्रक्शन पर पॉजिटिव असर होगा। इन सेक्टरों में आने वाली तेजी से स्टील सेक्टर को भी फायदा होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो GST रिफॉर्म का स्टील सेक्टर पर इनडायरेक्ट असर देखने को मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी से फायदा हुआ है। स्टील सेक्टर में मौजूदा ग्रोथ रेट 10-12 फीसदी है। देश में मौजूदा स्टील उत्पादन लगभग 160 MT है। सरकार ने स्टील इंपोर्ट पर 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। इस सेफगार्ड ड्यूटी से घरेलू कंपनियों को सपोर्ट मिलेगा। कलिंगानगर में 8 MT क्षमता पहुंच चुकी है।

उन्होंने बताया कि ओड़िशा में कुल उत्पादन 14 MT तक पहुंच गया है। नीलांचल प्लांट में अब क्षमता विस्तार पर जोर होगा। नीलांचल प्लांट की क्षमता 1 MT से बढ़ाकर 5 MT करने की योजना है।


कैसी है मेटल शेयरों की चाल

बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन इस तेजी में भी मेटल शेयरों में सुस्ती देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स हल्के दबाव में नजर आ रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9,902.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। Tata Steel का शेयर 0.08 रुपए यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 171.32 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 172 रुपए और दिन का लो 169.81 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 172.90 रुपए और 52 वीक लो 122.62 रुपए है।

स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 7,830,766 शेयर के आसपास है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 1.02 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 8.34 फीसदी की तेजी आई है। 3 महीने में ये शेयर 12.54 फीसदी भागा है। वहीं, जनवरी से अब तक इस शेयर में 23.90 फीसदी की तेजी आई है। 1 साल में इसने 13.57 फीसदी रिटर्न दिय है। वहीं, 3 साल में इसमें 61.76 फीसदी की तेजी आई है।

 

Poonawalla Fincorp Share : 12% की जोरदार तेजी के साथ 17 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, क्या जारी रह पाएगी ये तेजी?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।