Credit Cards

Stock In News: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन, हो सकती है तगड़ी कमाई

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर

अपडेटेड Jun 06, 2022 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन

Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। लेकिन सबसे पहले डालते है एक नजर कि आज किन कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे।

TVS MOTOR पर फोकस

PE फर्म से 4000-5000 करोड़ रुपये रकम जुटाने पर चर्चा होगी। रकम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सब्सिडियरी में होगा। सरकारी PLI योजना का लाभ उठाने की कोशिश है। EV सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश है। FY21-22 में कंपनी 10,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची।


फोकस में Metropolis/Dr lal/fortis healthcare

कोरोना ने फिर चिंता बढ़ाई है। कल पूरे देश में 4270 नए मामले मिले है। मुंबई में कल करीब 1000 नए कोरोना केस आए।

GUJARAT GAS पर फोकस

कंपनी ने इंडस्ट्रियल सेगमेंट की गैस कीमतें 5/Scm घटाई है।

NMDC पर फोकस

कंपनी ने फाइन्स और लंप्स की कीमतें 1100 रुपये प्रति टन घटाई है। 10 दिन में दूसरी बार फाइन्स और लंप्स की कीमतें घटाई है। अब तक लंप्स की 28% और फाइन्स की 36% दाम घटाए है।

ADANI TRANSMISSION पर फोकस

Essar से महान-सिपत ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट 1913 Ctr में खरीदा है। महान-सिपत ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट की क्षमता 400 KW है। महान-सिपत प्रोजेक्ट 673 CKT इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट है।

फोकस में DEEPAK NITRATE

कंपनी ने वडोदरा प्लांट को बंद किया है। वड़ोदरा इंडस्ट्रियल सेफ्टी और हेल्थ डिपार्टमेंट से प्लांट को बंद करने का आदेश मिला है। पिछले हफ्ते वडोदरा प्लांट में ब्लास्ट के बाद आदेश मिला । FSL टीम ने गुजरात प्लांट की जांच शुरू की है। जांच के बाद FSL टीम प्लांट पर फैसला लेगी।

इंट्राडे में झटपट कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, बदल सकती है किस्मत

फोकस में पेपर और जूट शेयर

केंद्र ने सभी राज्यों और UT को प्लास्टिक बैन का आदेश दिया है। जून अंत से सिंगल यूज प्लास्टिक पर करने को कहां है।

CAMPUS ACTIVEWEAR पर फोकस

IPO का एंकर लॉक-इन पीरिएड आज खत्म होगा । 32 एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 418.3 करोड़ रुपये जुटाए गए है। एंकर इन्वेस्टर्स को 292/ रुपये प्रति शेयर पर 1.43 करोड़ शेयर जारी हुए है।

CSB BANK पर फोकस

CRISIL ने बैंक की शॉर्ट टर्म डिपॉजिट प्रोग्राम की रेटिंग A1+ की है। टियर-2 और बेसल-3 बॉन्ड की रेटिंग CRISIL A/स्टेबल की है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।