Evans Electric Shares : इस शेयर ने 8 दिन में 1 लाख रुपये बना दिए 2.21 लाख, अचानक क्यों भरने लगा ‘उड़ान’

Evans Electric के शेयर में 10 फीसदी की तेजी के साथ 189.75 रुपये पर अपर सर्किट लग गया, जो उसका 52 हफ्ते का नया हाई है

अपडेटेड Nov 18, 2022 पर 1:59 PM
Story continues below Advertisement
Evans Electric बड़ी मोटर, जेनरेटर और ट्रांसफॉर्मर्स की मरम्मद और रखरखाव के क्षेत्र में है। सभी उद्योगों को उनके प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Evans Electric Shares : यह एसएमई स्टॉक महज 8 दिन के भीतर इनवेस्टर्स को 121 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। हम यहां बीएसए के एसएमई प्लेटफॉर्म यानी BSE SME पर लिस्ट कंपनी इवांस इलेक्ट्रिक की बात कर रहे हैं। Evans Electric के शेयर में शुक्रवार को 10 फीसदी की तेजी के साथ 189.75 रुपये पर अपर सर्किट लग गया, जो उसका 52 हफ्ते का नया हाई है। खास बात यह रही कि इस एसएमई कंपनी में हेवी वॉल्यूम के साथ तेजी दिख रही है। बीएसई पर शेयर का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 1,14,000 के स्तर पर पहुंच गया, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 8 फीसदी से ज्यादा है। डेटा से पता चलता है कि पिछले दो हफ्ते में औसतन 10,000 शेयरों की ट्रेडिंग हुई है।

    बैंकिंग शेयरों में निवेश करना चाहते हैं? PNB MetLife के संजय कुमार की यह सलाह आपको मालामाल कर देगी

    8 दिन में 121 फीसदी का रिटर्न


    पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 121 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। 7 नवंबर को शेयर 86 रुपये के स्तर पर था। इससे पहले शेयर ने 1 जुलाई, 2020 को 300 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था।

    Evans Electric में बीएसई के एम ग्रुप के तहत एसएमई सेगमेंट (SME segment) में ट्रेडिंग होती है। BSE SME पर ट्रेड होने वाले शेयरों में डीमैट मोड में सेटलमेंट जरूरी है।

    पहली छमाही में आठ गुना हुआ प्रॉफिट

    कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.44 फीसदी है, जबकि इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स के पास 23.32 फीसदी और प्रमुख मैनेजेरियल पर्सनल नीलसन लिओनेल फर्नांडिस के पास 14.69 फीसदी हिस्सेदारी है।

    वित्त वर्ष 2022-23 की पहला छमाही यानी अप्रैल-सितंबर अवधि में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 2.73 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल समान अवधि में 37.67 लाख रुपये था।

    क्या करती है कंपनी

    Evans Electric बड़ी मोटर, जेनरेटर और ट्रांसफॉर्मर्स की मरम्मद और रखरखाव के क्षेत्र में है। सभी उद्योगों को उनके प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। हेवी इंडस्ट्रीज को बड़ी इलेक्ट्रिक मशीनों की जरूरत होती है। कंपनी ने कहा कि जैसे-जैसे ये मशीनें पुरानी पड़ती हैं, उनको मरम्मत और रखरखाव की ज्यादा जरूरत होती है।

    Mohit Parashar

    Mohit Parashar

    First Published: Nov 18, 2022 1:58 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।