शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों में रहेंगी।
Results on August 2: आज यानी कि 2 अगस्त 2022 को Bosch, Indus Towers, Siemens, Adani Green Energy, Bank of India, Voltas, Brigade Enterprises, Deepak Nitrite, Dhanuka Agritech, Dodla Dairy, Gateway Distriparks, Gati, Godrej Properties, Gravita India, JM Financial, Jubilant Pharmova, Lemon Tree Hotels, MOIL, Paradeep Phosphates, RPG Life Sciences, Schneider Electric Infrastructure, Shyam Metalics and Energy, Thermax, Tube Investments of India और Vaibhav Global आदि कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आने की वजह से ये फोकस में रहेंगी।
Zomato का सालाना आधार पर Q1 में घाटा 361 करोड़ रुपये से घटकर 186 करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना आधार पर कंपनी की आय 67.4% बढ़कर 1,413.9 करोड़ रुपये रही।
Escorts Kubota का सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 21% घटकर 140.6 करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना आधार पर कंपनी की आय 19% बढ़कर 2,032 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर TVS Motor की सेल्स जुलाई में 13% बढ़कर 3.14 लाख गाड़ियां रही। जबकि टू-व्हीलर्स की बिक्री 14% बढ़कर 2.62 लाख गाड़ियां रही।
कंपनी का सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 36.5% बढ़कर 152 करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना आधार पर कंपनी की आय 46% बढ़कर 2,051.40 करोड़ रुपये रही।
घरेलू सेगमेंट में ग्रोथ के बल पर कंपनी की बिक्री जुलाई में 40 प्रतिशत बढ़कर 5,982 गाड़ियां रही।
कंपनी ने कहा कि सालाना आधार पर iron ore की बिक्री जुलाई में 10.3 प्रतिशत घटकर 29.5 लाख टन रही।
इनपुट लागत में बढ़ोत्तरी के बावजूद कंपनी का सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 47% बढ़कर 206.3 करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना आधार पर कंपनी की आय 40% बढ़कर 1,241.71 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 91% बढ़कर 68.48 करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना आधार पर कंपनी की आय 45% बढ़कर 3,272 करोड़ रुपये रही।
अच्छे ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के बलबूते सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 283.5% बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना आधार पर कंपनी की आय 60% बढ़कर 295.2 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)